दिशा सालियान केस में अब एक नया मोड़ आया है। सुशांत सिंह राजपूत की एक्स मैनेजर दिशा सालियान के पिता सतीश सालियान ने अब एक नई एफआईआर दर्ज करवाई है। सुशांत सिंह राजपूत मामले में क्लीनचिट मिलने के बाद रिया चक्रवर्ती एक बार फिर मुसीबत में पड़ गई हैं। दिशा सालियान के पिता ने उनके खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया है। रिया चक्रवर्ती के साथ-साथ कई और बड़ी हस्तियों के नाम अब एक नई एफआईआर हुई है। अब इस मामले में दिशा सालियान के पिता के वकील का वीडियो सामने आया है।
रिया चक्रवर्ती समेत इनके खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर
सतीश सालियान ने मुंबई पुलिस कमिश्नर के समक्ष एक लिखित कंप्लेंट दर्ज कराई है। इसमें दिशा सालियान के सामूहिक बलात्कार और हत्या के अपराध में आदित्य ठाकरे, डीनो मोरिया, सूरज पंचोली, उनके बॉडीगार्ड परमबीर सिंह, रिया चक्रवर्ती और सचिन वाझे के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई। वकील ने बताया है कि उनकी शिकायत को जॉइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस यानी संयुक्त पुलिस आयुक्त ने एक्सेप्ट कर लिया है।
दिशा सालियान के पिता के वकील ने लगाए आरोप
दिशा सालियान के पिता के वकील ने कहा है कि परमबीर सिंह ने इस मामले को कवर अप करने की कोशिश की थी। वो मास्टरमाइंड थे। उन्होंने तुरंत प्रेस कॉन्फ्रेंस की और आदित्य ठाकरे को बचाने के लिए झूठ गढ़ा। उन्होंने ये भी कहा है कि एनसीबी के इन्वेस्टिगेशन पेपर्स से साबित होता है कि आदित्य ठाकरे ड्रग कारोबार में शामिल थे और इस एफआईआर में उसकी डिटेल्स भी मेंशन की गई हैं।
यह भी पढ़ें: अस्पताल की लापरवाही से गई मनोज संतोषी की जान? शिल्पा शिंदे ने डॉक्टरों पर मढ़ा आरोप
दिशा सालियान केस में आया अपडेट
अब इस एफआईआर के बाद एक बार फिर दिशा सालियान केस गरमाया हुआ है। आपको बता दें, 8 जून 2020 में दिशा सालियान का निधन हुआ था। अब 5 साल बाद भी ये केस पहले की तरह ही उलझा हुआ है। इस केस का कनेक्शन सुशांत सिंह राजपूत से भी जुड़ा हुआ है। हालांकि, सुशांत सिंह की मौत के 5 साल बाद क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की गई है। वहीं, दिशा सालियान का मामला अभी तक सुलझा नहीं है।