TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

CID के ‘फ्रेडरिक’ के अंतिम संस्कार में नम हुई सबकी आंखें, Dinesh Phadnis को श्रद्धांजलि देने आए ये सितारे

Dinesh Phadnis funeral: बीती देर रात यानी 4 नवंबर को आधी रात के आस-पास 'सीआईडी' फेम दिनेश फडनीस का निधन हो गया।

Dinesh Phadnis
Dinesh Phadnis funeral: बीती देर रात यानी 4 नवंबर को आधी रात के आस-पास 'सीआईडी' फेम दिनेश फडनीस का निधन हो गया। टीवी के मशहूर शो सीआईडी (CID) के ‘फ्रेडरिक’ के निधन से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर है। दर्शकों को उनका किरदार बहुत पसंद आता था। उनके जाने से ना सिर्फ फैंस बल्कि टेलीविजन इंडस्ट्री को भी बड़ा नुकसान हुआ है। यह भी पढ़ें- 24 घंटे तक चेन्नई के मिचौंग तूफान में फंसे रहे मशहूर अभिनेता, ऐसे बचाई गई एक्टर की जान [videopress oe7RsqDL] लेटेस्ट खबरों के लिए फॉलो करें News24 का WhatsApp Channel

CID के ‘फ्रेडरिक’के अंतिम संस्कार में नम हुई सबकी आंखें

बता दें कि आज उनका अंतिम संस्कार बोरीवली के दौलत नगर श्मशान में किया गया, जिसमें दिवंगत अभिनेता को सम्मान देने के लिए शिवाजी साटम, आदित्य श्रीवास्तव, तान्या अब्रोल और अंशा सैयद सहित 'सीआईडी' के पूरे कलाकार शामिल हुए। इस दौरान सभी नम आंखों से दिनेश को श्रद्धांजलि देते नजर आए। बताते चलें कि मल्टीपल ऑर्गन फेलियर की वजह से दिनेश जिंदगी की जंग हार गए। अब दिनेश बस यादों में रह गए हैं। सभी उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

हंसते-खेलते परिवार को छोड़ गए Dinesh Phadnis 

बता दें कि दिनेश अपनी पीछे हंसते-खेलते परिवार को छोड़ गए हैं। एक्टर ने निधन से उनका परिवार सदमे में है। साथ ही टीवी जगत में भी अचानक से मातम की लहर छा गई है। बताते चलें कि 2 दिसंबर को एक्टर के गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती होने की खबर सामने आई थी। फैंस दिनेश के ठीक होने की दुआ कर रहे थे, लेकिन उन्हें नहीं बचाया जा सका।

‘फ्रेडरिक्स’ से मिली काफी पॉपुलैरिटी 

बता दें कि दिनेश फड़नीस ने सीआईडी ​​में ‘फ्रेडरिक्स’ उर्फ ​​फ्रेडी के नाम से बेहद पॉपुलैरिटी हासिल की है। दिनेश ने सरफरोश, मेला आदि फिल्मों में भी काम किया है। टीवी शो सीआईडी में उन्होंने पूरे 20 सालों तक फ्रेडी के रोल को निभाया। शो में उनका मजाकिया अंदाज हर किसी को खूब भाता था। इतना ही नहीं बल्कि सीआईडी के अलावा दिनेश ने अदालत, सीआईडी स्पेशल ब्यूरो, तारक मेहता का उल्टा चश्मा में भी अपना जलवा दिखाया।


Topics:

---विज्ञापन---