TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

Met Gala 2025: डेब्यू से पहले Diljit Dosanjh को लेनी पड़ी चैट GPT की हेल्प, क्या थी वजह?

पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ मेट गाला 2025 में डेब्यू से पहले सिंगर शकीरा, निकोल शेर्ज़िंगर और टेसा थॉम्पसन के साथ मस्ती करते हुए नजर आए। इस दौरान उन्हें मोबाइल में चैटजीपीट का यूज करते हुए देखा गया।

Diljit Dosanjh File Photo
पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ आज टॉक ऑफ द टाउन बने हुए हैं। बीती रात उन्होंने मेट गाला 2025 में डेब्यू किया। इस इवेंट के लिए सिंगर ने रॉयल लुक कैरी किया जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है। हालांकि फैशन इवेंट में हिस्सा लेने से पहले दिलजीत का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह चैटजीपीटी का इस्तेमाल करते हुए अपने मोबाइल की स्क्रीन को फ्लॉन्ट कर रहे हैं। सिंगर ने बताया कि उनकी अंग्रेजी खराब है, इसलिए वह सीख रहे हैं।

सोशल मीडिया पर आया वीडियो

मेट गाला 2025 में डेब्यू से पहले का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें सिंगर वैनिटी वैन में अपने रॉयल लुक के साथ बैठे हुए नजर आ रहे हैं। उनके अलावा फेमस सिंगर शकीरा, निकोल शेर्ज़िंगर और टेसा थॉम्पसन भी वैन में मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं। दरअसल, ये सारे डिजाइनर प्रबल गुरुंग की ग्लैमरस टीम का पार्ट थे। लास्ट आउटफिट डिसाइड करने के दौरान निकाेल ने अपना मोबाइल फोन निकाल कर वीडियो बनाना शुरू कर दिया। यह भी पढ़ें: मैं नर्वस हूं क्योंकि..' Shahrukh Khan ने Met Gala 2025 में डेब्यू पर शेयर किया एक्सपीरियंस

चैटजीपीट पर सीख रहे थे अंग्रेजी

निकाेल ने इस मस्ती भरे वीडियो कसे अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है। इस क्लिप में जिस वक्त शकीरा और टेसा अपनी-अपनी आउटफिट को ठीक कर रहे थे। वहीं सिंगर दिलजीत दोसांझ अपने मोबाइल में चुपचाप कुछ देख रहे थे। जब निकोल ने सिंगर से पूछा कि वह क्या कर रहे हैं। इस पर दिलजीत कहते हैं, 'मैं अंग्रेजी सीख रहा हूूं।' https://www.reddit.com/r/BollyBlindsNGossip/comments/1kfuyb8/cant_wait_for_diljits_met_vlog_now/?utm_source=embedv2&utm_medium=post_embed&utm_content=whitespace&embed_host_url=https://hindi.news24online.com/wp-admin/post.php वीडियो में आगे निकोल पूछती हैं, 'आप चैटजीपीट कर रहे हैं?' इस पर दिलजीत अपने मोबाइल की स्क्रीन दिखाते हुए जवाब देते हैं, 'मेरी अंग्रेजी खराब है। मैं सीख रहा हूं।' ये सुनकर शकीरा और टेसा भी हंसने लगती हैं। वीडियो में सभी की मस्ती साफतौर पर देखी जा सकती है, जो मेट गाला 2025 में डेब्यू करने से पहले की गई है।

दिलजीत दोसांझ का मेट गाला लुक

दिलजीत दोसांझ के लुक की बात करें तो उन्होंने अपने रॉयल लुक से महाराजा भूपिंदर सिंह को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने ऑल व्हाइट लुक को कैरी करते हुए व्हाइट शेरवानी और पगड़ी पहनी। इस लुक को फ्लोर लेंथ कैप से कंपलीट किया जिसकी बैक पर गुरुमुखी लिखी हुई है। मल्टीपल नेकपीस के साथ सिंगर का यह लुक चर्चा का विषय बन गया है।


Topics:

---विज्ञापन---