TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Pahalgam Attack के बाद Dia Mirza का मीडिया पर क्यों फूटा गुस्सा? दुनिया को बताई सच्चाई

पहलगाम आतंकी हमले के बाद दिया मिर्जा मीडिया पर भड़क उठी हैं। उनके बयानों को तोड़-मरोड़कर पेश किए जाने पर अब एक्ट्रेस ने भड़ास निकाली है।

Dia Mirza Pahalgam Attack File Photo
पहलगाम आतंकी हमले के बाद बाद लोगों का गुस्सा पाकिस्तानी कलाकारों के साथ-साथ बॉलीवुड एक्टर्स पर भी फूट रहा है। वाणी कपूर, सुष्मिता सेन, सनी देओल, बादशाह, दिलजीत दोसांझ और दिया मिर्जा जैसे स्टार्स, पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम करने और उनका सपोर्ट करने पर जनता के गुस्से का शिकार हो गए हैं। ऊपर से मीडिया में दिया मिर्जा को लेकर ऐसे आर्टिकल छप रहे हैं, जिसके चलते एक्ट्रेस को लेकर लोगों के मन में गाला धारणाएं पैदा हो रही हैं।

मीडिया पर दिया मिर्जा ने निकाली भड़ास

अब इस ट्रोलिंग और उनको लेकर फैलाई जा रही झूठी खबरों के बीच दिया मिर्जा मीडिया पर भड़क उठी हैं। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर सफाई दी है। साथ ही दिया मिर्जा ने मीडिया को जमकर फटकार भी लगाई है। दिया ने एक नोट शेयर कर लिखा, 'मीडिया के सदस्यों के लिए, फैक्ट्स को तोड़ना-मरोड़ना/गलत तरह से दिखाना बंद करें।' [caption id="attachment_1163603" align="aligncenter" ] Dia Mirza[/caption]

दिया मिर्जा ने किसे बताया ऑफेंसिव?

दिया मिर्जा ने सच्चाई बताते हुए आगे कहा, 'मैंने 10 अप्रैल को अपनी एक फिल्म के लिए एक इंटरव्यू किया था, जिसमें मैंने एक स्टेटमेंट दिया था। इस भयानक आतंकी हमले से बहुत पहले। मेरे बयानों को अब कुछ हफ्तों बाद और आउट ऑफ कॉन्टेक्स्ट फैलाना बंद करें। ये अनैतिक और बेहद ऑफेंसिव है।' अब दिया मिर्जा ने क्लियर कर दिया है कि जो भी उन्हें लेकर मीडिया में आर्टिकल्स छप रहे हैं, उनका इस मुद्दे में कोई लेना-देना नहीं है। यह भी पढ़ें: Pahalgam Attack के बाद ‘बंटवारे’ को लेकर क्या बोलीं Hania Aamir? पाकिस्तानी एक्ट्रेस का पोस्ट वायरल

'चुप नहीं रहेंगे' आतंकी हमले पर बोलीं दिया मिर्जा

आपको बता दें, दिया मिर्जा ने इसके अलावा एक और पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने आतंकी हमले पर लिखा, 'हमारे दिल दुख से भारी हैं। हम जो दर्द बांट रहे हैं, उसे हमारे सामूहिक संकल्प को बढ़ावा देना चाहिए- एकजुट होने के लिए, शांति के लिए जोर से बोलने के लिए और नफरत के सभी रूपों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए। इस क्रूर, मूर्खतापूर्ण हिंसा के अपराधियों को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए। न्याय की जीत होनी चाहिए। आइए हम मानवता के रूप में एक साथ आएं और कहें, बहुत हो गया। हम नफरत को हमें बांटने नहीं देंगे। हम चुप नहीं रहेंगे।'


Topics:

---विज्ञापन---