Dhurandhar Day 5 Box Office Collection: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' इन दिनों जमकर सुर्खियों में छाई हुई है. फिल्म ना सिर्फ जबरदस्त कमाई कर रही है बल्कि इसके हर किरदार को खूब तारीफ भी मिल रही है. इस बीच अब इस फिल्म की कमाई के पांचवें दिन के आंकड़े आ गए हैं. आइए जानते हैं कि फिल्म ने अपनी रिलीज के पांचवें दिन कितना कलेक्शन किया है?
फिल्म 'धुरंधर' की 5वें दिन की कमाई
Sacnilk.com के अनुसार, रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' ने अपनी रिलीज के पांचवें दिन 26.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. ये इस फिल्म के शुरुआती और अनुमानित आंकड़े हैं और इनमें बदलाव हो सकता है. इसी के साथ इस फिल्म की टोटल कमाई 152.75 करोड़ रुपये हो गई है यानी फिल्म ने पांच दिन में ही 150 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है.
---विज्ञापन---
5वें दिन तोड़ा दो फिल्मों का रिकॉर्ड
इतना ही नहीं बल्कि इस फिल्म ने अपनी रिलीज के पांचवे दिन दो फिल्मों का रिकॉर्ड भी तोड़ा है. जी हां. रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' ने अक्षय कुमार की स्काई फाॅर्स और जॉली एलएलबी 3 के भारतीय लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है. स्काई फोर्स का कलेक्शन 113.62 करोड़ और जॉली एलएलबी 3 का 117.5 करोड़ था.
---विज्ञापन---
बीते चार दिन की कमाई
इसके अलावा अगर रणवीर सिंह की इस फिल्म की बीते चार दिनों की कमाई की बात करें तो फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले दिन यानी ओपनिंग डे पर 28 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. वहीं दूसरे दिन 32 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 43 करोड़ रुपये और चौथे दिन 23.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
कितना कलेक्शन करेगी फिल्म?
गौरतलब है कि रणवीर सिंह की ये फिल्म जबसे रिलीज हुई है, तबसे ही शानदार कमाई करने में लगी हुई है. फिल्म की रिलीज का लोगों को बेसब्री से इंतजार था और इसका अंदाजा फिल्म के कलेक्शन से ही लगाया जा सकता है. अब फिल्म की कमाई कहां जाकर रुकेगी? और इसका टोटल कलेक्शन कितना होगा? ये देखने वाली बात होगी. साथ ही ये और कौन-से रिकॉर्ड तोड़ती है ये भी वक्त बताएगा.
यह भी पढ़ें- 50 साल की उम्र में भी कुंवारा है ये एक्टर, अब विलेन बन जीत लिया हर किसी का दिल