Dhurandhar Day 2 Box Office Collection: रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा दिखा रही है. फिल्म को रिलीज हुए आज दूसरा दिन है और इसने दूसरे दिन भी टिकट खिड़की को लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. फिल्म का कलेक्शन देखकर लग रहा है कि ये फिल्म खुद ही अपने पहले दिन यानी ओपनिंग डे का रिकॉर्ड तोड़ सकती है? आइए जानते हैं कि फिल्म के दूसरे दिन का लेटेस्ट कलेक्शन क्या है?
फिल्म 'धुरंधर' की दूसरे दिन की कमाई
Sacnilk.com के अनुसार, अगर फिल्म 'धुरंधर' के दूसरे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो खबर लिखे जाने तक इस फिल्म ने 15.35 करोड़ रुपये का तगड़ा कारोबार कर लिया है. फिल्म के कलेक्शन को देखकर लग रहा है कि ये अपने पहले दिन का रिकॉर्ड तोड़ सकती है क्योंकि 10 बजे के बाद फिल्म के कमाई के नए आंकड़े आते हैं.
---विज्ञापन---
फिल्म की टोटल कमाई
ऐसे में अगर फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले दिन यानी ओपनिंग डे पर 27 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. अब फिल्म के दूसरे दिन के फाइनल आंकड़े आने के बाद पता लगेगा कि इस फिल्म ने दूसरे दिन कितना कलेक्शन किया है? इसी के संग अगर फिल्म की टोटल कमाई की बात करें तो अब तक के आंकड़ों के हिसाब से इस फिल्म ने 42.35 करोड़ की कमाई कर ली है.
---विज्ञापन---
50 करोड़ का आंकड़ा तोड़ सकती है फिल्म
देखने वाली बात होगी कि क्या ये फिल्म दूसरे दिन ही 50 करोड़ के आंकड़े को तोड़ पाएगी या नहीं? फैंस और मेकर्स को फिल्म से बड़ी उम्मीदें हैं. ऐसे में ये फिल्म मोटी कमाई कर सकती है. इसी के साथ रणवीर सिंह की ये फिल्म साल 2025 की सबसे बड़ी फिल्म निकल सकती है.
2025 की बड़ी हिट हो सकती है 'धुरंधर'
अब देखने वाली बात होगी कि इस फिल्म की टोटल कमाई कितनी होती है. इसका पता फिल्म के फाइनल कलेक्शन के आने के बाद पता लगेगा. बता दें कि अगर फिल्म की कमाई के आंकड़े ऐसे ही बढ़ते गए, तो ये फिल्म रणवीर सिंह के करियर की सबसे बड़ी हिट साबित हो सकती है.
यह भी पढ़ें- 2017 में रिलीज हुई वो फिल्म, जिसने लूटा बॉक्स ऑफिस, 15 करोड़ में बनी फिल्म ने कमाए 831.47 करोड़