TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Dhurandhar को भी किया फेल, इस फिल्म ने कमाए 28,741,500,000 करोड़ रुपये, अकेले कनाडा में कर डाली 7,89,42,55,600 करोड़ की कमाई

Dhurandhar: रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' को बॉक्स ऑफिस पर आंखें दिखाने के लिए एक फिल्म आ चुकी है, जिसने कमाल की कमाई कर डाली है. अब आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर ये कौन-सी फिल्म है? तो आइए जानते हैं...

Dhurandhar. image credit- social media

Dhurandhar: रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर लगातार कमाई करने में लगी हुई है. ऐसा लग रहा है, जैसे इस फिल्म ने टिकट खिड़की पर अपनी पकड़ ढीली ना करने की कसम खा रखी है. फिल्म को लोगों का बेहद प्यार मिल रहा है और यही वजह है कि ये बॉक्स ऑफिस से उतरने का नाम ही नहीं ले रही, लेकिन इस बीच एक ऐसी भी फिल्म है, जिसने टिकट खिड़की पर 'धुरंधर' को आंखें दिखाई है और फिल्म की कमाई को पीछे छोड़ दिया है. आइए जानते हैं इस फिल्म के बारे में…

फिल्म 'अवतार: फायर एंड ऐश'

दरअसल, हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि हॉलीवुड के मशहूर निर्देशक जेम्स कैमरून की फिल्म 'अवतार: फायर एंड ऐश' है, जो सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. बता दें कि ये फिल्म अवतार सीरीज की तीसरी कड़ी है, जो पेंडोरा ग्रह की कहानी को आगे बढ़ाती है. फिल्म ने अपने ओपनिंग वीकेंड में ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर करीब 345 मिलियन डॉलर (लगभग 28,741,500,000 करोड़ रुपये) की कमाई की है.

---विज्ञापन---

अमेरिका और कनाडा की कमाई

इतना ही नहीं बल्कि इसने अमेरिका और कनाडा से 88 मिलियन डॉलर (7,89,42,55,600 करोड़ रुपये) और बाकी देशों से 257 मिलियन डॉलर (23,05,45,31,950 करोड़ रुपये) कमाए हैं. बता दें कि ये फिल्म 2025 की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म है. पहले नंबर पर डिज्नी की एनिमेटेड फिल्म 'जूटोपिया 2' है, जिसने 497 मिलियन डॉलर (44,57,95,82,950 करोड़ रुपये) से ज्यादा कमाए थे.

---विज्ञापन---

2022 में आई थी 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर'

साल 2022 में रिलीज हुई 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' ने ग्लोबल ओपनिंग में 435 मिलियन डॉलर (39,02,23,27,500 करोड़ रुपये) कमाए थे. वहीं, अमेरिका में फिल्म ने 134 मिलियन डॉलर (12,01,78,63,700 करोड़ रुपये) की कमाई की थी. इस बार अमेरिकी ओपनिंग 35 फीसदी कम रही है, लेकिन फिर भी ये फिल्म लंबी टिकती है और अपनी कमाई के आंकड़े निकाल लेती है. अब देखना होगा कि क्या ये भी ऐसा करने में कामयाब होती है या नहीं?

विजुअल इफेक्ट्स की हो रही तारीफ

बता दें कि इस फिल्म में फिर से सैम वर्थिंगटन लीड रोल में नजर आ रहे हैं. इसके अलावा फिल्म के विजुअल इफेक्ट्स की तारीफ हो रही है, लेकिन क्रिटिक्स की राय मिली-जुली है. साथ ही रॉटन टोमेटोज पर स्कोर 68 फीसदी है, जो सीरीज की अब तक की सबसे कम रेटिंग है. अब देखने वाली बात होगी कि इसकी कमाई कितनी होती है.

यह भी पढ़ें- Dhurandhar ही नहीं ये फिल्में भी दुनियाभर में कर चुकी हैं 800 करोड़ से ज्यादा की कमाई, देखें लिस्ट


Topics:

---विज्ञापन---