Dhurandhar Akshaye Khanna: 'धुरंधर' फिल्म में अक्षय खन्ना की एक्टिंग और डांस ने ऑडियंस का दिल जीत लिया है. FA9LA में उनका डांस सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इसी बीच अक्षय खन्ना की सौतेली मां कविता खन्ना भी लाइमलाइट में आ गई हैं. कविता खन्ना ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अक्षय खन्ना के साथ अपने रिश्तों पर बात की है. कविता ने इंटरव्यू में बताया कि मैंने कभी अक्षय की मां बनने की कोशिश नहीं की, क्योंकि उनके पास पहले से ही बेस्ट मदर हैं. सोशल मीडिया पर अब अक्षय खन्ना की सेकंड मदर की चर्चाएं तेजी से हो रही हैं.
विनोद खन्ना ने की दो शादियां हुई थीं. पहली शादी उन्होंने गीतांजली खन्ना से की थी. विनोद और गीतांजली खन्ना के दो बच्चे हैं, एक अक्षय हैं और एक का नाम राहुल खन्ना है. वहीं उनकी दूसरी पत्नी कविता की एक बेटी है जिसका नाम साक्षी खन्ना है. कविता ने अपने इंटरव्यू में अक्षय खन्ना संग रिश्ते के साथ-साथ विनोद खन्ना संग अपनी बॉन्डिंग पर भी बात की. कविता ने विनोद खन्ना संग रिश्ते पर बातचीत करते हुए कहा कि हमारे बीच जुनून और प्यार का रिश्ता था. सभी कमियों के साथ हमारी शादी बेस्ट थी और एक-दूसरे संग हमारी बॉन्डिंग भी काफी अच्छी थी.
---विज्ञापन---
---विज्ञापन---