हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार के निधन की खबर से पूरा देश शोक में डूब गया है। 7 दशक लंबे करियर में देशभक्ति से ओतप्रोत फिल्मों से उन्होंने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई। उनके निधन के बाद बॉलीवुड से लेकर राजनीतिक गलियारों तक शोक की लहर दौड़ गई है। उनका अंतिम संस्कार कल सुबह जुहू के पवन हंस श्मशान घाट में किया जाएगा।
इंडस्ट्री के दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि
मनोज कुमार के जाने से फिल्म जगत में गहरा शोक है। कई दिग्गज कलाकार, निर्देशक और निर्माता उनके घर पहुंचे और अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं। बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान ने उन्हें याद करते हुए कहा, 'मनोज कुमार जी ने ऐसी फिल्में बनाईं, जिन्होंने भारतीय सिनेमा को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। उनकी फिल्मों में देशभक्ति और एकता की भावना कूट-कूट कर भरी हुई थी। वो हमेशा हमारे लिए 'भारत' बने रहेंगे।'मनोज कुमार के सम्मान में अनूठी श्रद्धांजलि
इस बीच, सोशल मीडिया पर एक अनोखी तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें एक कलाकार मनोज कुमार की एक पेंटिंग को अंतिम रूप दे रहा है। ये तस्वीर फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गई है और लोग इसे उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि मान रहे हैं।फराह-साजिद खान भी पहुंचे श्रद्धांजलि देने
मनोज कुमार को श्रद्धांजलि देने बॉलीवुड के कई सितारे पहुंचे। निर्देशक साजिद खान ने उनकी यादों को ताजा करते हुए कहा, 'उनकी फिल्मों ने न सिर्फ हमें प्रेरित किया, बल्कि सिनेमा के कई अहम पहलू सिखाए। ये अध्याय समाप्त हो गया, लेकिन उनकी फिल्में हमें हमेशा कुछ न कुछ सिखाती रहेंगी।'दिग्गज अभिनेता प्रेम चोपड़ा ने जताया दुख
मनोज कुमार के निधन पर वरिष्ठ अभिनेता प्रेम चोपड़ा ने कहा, 'ये सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री के लिए ही नहीं, बल्कि मेरी व्यक्तिगत क्षति भी है। उन्होंने हर फिल्म के जरिए देशभक्ति की भावना को जीवित रखा और समाज को प्रेरित किया। उनका जाना सिनेमा की एक महत्वपूर्ण धरोहर का अंत है।'रंजीत ने किया अभिनेता को याद
मनोज कुमार के निधन पर दुख प्रकट करते हुए अभिनेता रंजीत ने कहा, 'मुझे हमेशा अफसोस रहेगा कि मुझे उनके साथ काम करने का मौका नहीं मिला। हालांकि, हम कई मौकों पर मिले और उन्होंने अपने बहुमूल्य अनुभव मुझसे साझा किए। उनका ज्ञान और उनकी सोच सिनेमा के लिए एक विरासत है।' इसके अलावा मनोज कुमार के करीबी दोस्त रहे दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र भी अपने दोस्त को आखिरी विदाई देने के लिए उनके घर पहुंचे। इस दौरान धर्मेंद्र मीडिया के सामने काफी भावुक लग रहे थे। उन्हें मनोज कुमार के यूं जाने से बड़ा सदमा पहुंचा है।यादगार रहेगा मनोज कुमार का योगदान
मनोज कुमार का योगदान केवल मनोरंजन तक सीमित नहीं था। उन्होंने देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत कई ऐसी फिल्में दीं, जिन्होंने समाज पर गहरी छाप छोड़ी। 'शहीद', 'उपकार', 'पूरब और पश्चिम', 'क्रांति' जैसी फिल्मों के जरिए उन्होंने देशभक्ति की भावना को मजबूत किया। उनका जाना भारतीय सिनेमा के लिए अपूरणीय क्षति है, लेकिन उनकी फिल्मों और विचारों के माध्यम से वो हमेशा लोगों के दिलों में जिंदा रहेंगे। यह भी पढ़ें: मनोज कुमार चले गए माटी का कर्ज चुका कर, पढ़ें हरिकृष्ण के भारत कुमार बनने की कहानी---विज्ञापन---
---विज्ञापन---