TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

Dharmendra के निधन के 4 दिन बाद ही सनी देओल-हेमा मालिनी में शुरू हुआ विवाद? पब्लिकली सामने आया मतभेद

Dharmendra Prayer Meet: धर्मेंद्र का निधन 24 नवंबर को हो गया था. अभी उनकी मौत के गम से लोग उबर पाते कि उनके परिवार में विवादों की सुगबुगाहट शुरू हो गई है. चर्चा में है कि हेमा मालिनी और सनी देओल के बीच चीजें ठीक नहीं चल रही हैं.

Dharmendra के निधन के 4 दिन परिवार में कलह! (Photo- News24 GFX)

Dharmendra Prayer Meet: बॉलीवुड के हीमैन कहे जाने वाले धर्मेंद्र का निधन 24 नवंबर को हो गया था. उन्होंने अपनी अंतिम सांस 89 साल की उम्र में ली. जबकि 8 दिसंबर को वह 90 साल के होने वाले थे. लेकिन, किस्मत को तो कुछ और ही मंजूर था. धर्मेंद्र की मौत के बाद परिवार ही नहीं बल्कि इंडस्ट्री और फैंस के बीच शोक की लहर है. अभी कोई इस गम से उबर पाता कि उससे पहले देओल परिवार के बीच मतभेद की सुगबुहाट शुरू हो गई है. चर्चा है कि हेमा मालिनी और सनी देओल के बीच चीजें ठीक नहीं चल रही हैं.

दरअसल, देओल फैमिली में मतभेद का मामला तब सामने आया जब 27 नवंबर को सनी देओल ने पिता धर्मेंद्र की प्रेयर मीट रखी थी और इसमें बी-टाउन के सेलेब्स का खूब जमावड़ा लगा था. इसमें कई सेलेब्स उनके घर पहुंचे और उन्होंनो शोक व्यक्त कर श्रद्धांजलि दी. लेकिन, इस बीच हेमा मालिनी और उनकी दोनों बेटियां नजर नहीं आईं. चर्चा यहां तक ये भी रही है कि एक दिन में धर्मेंद्र की दो प्रेयर मीट रखी गई थी. पहली सने देओल ने तो दूसरे हेमा मालिनी ने. हालांकि, इसकी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: कैसे टैक्स फ्री होती हैं फिल्में? 120 Bahadur को लेकर दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता ने लिया बड़ा फैसला

---विज्ञापन---

धर्मेंद्र की प्रेयर में जहां बॉलीवुड के कई दिग्गजों को देखा गया था वहीं, अभिनेता की दूसरी पत्नी हेमा मालिनी और उनकी बेटियों ईशा-अहाना देओल की गैरमौजूदगी हर किसी को खटक गई. इसके बाद चर्चा अनबन की शुरू हो गई. माना जाने लगा कि सनी देओल और हेमा मालिनी की फैमिली के बीच चीजें ठीक नहीं हैं. लोगों ने इस तब और कंफर्म मान लिया जब खबर आई कि हेमा मालिनी ने भी धर्मेंद्र के लिए प्रेयर मीट का आयोजन किया था. इसके बाद कहा गया कि हेमा और सनी देओल का मतभेद पब्लिकली सामने आ गया. रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि धर्मेंद्र की प्रेयर मीट पूरी तरह से सीनियर देओल फैमिली द्वारा आयोजित की गई थी और हेमा मालिनी इस अरेजमेंट का हिस्सा नहीं थी.

धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में पहुंचे थे ये सितारे

अगर बात की जाए धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में सेलेब्स के पहुंचने की तो इसमें बॉलीवुड के कई सितारों ने शिरकत की थी. इस शोकसभा में ऐश्वर्या राय, अभिषेक बच्चन, सलमान खान, रेखा, अमीषा पटेल, सिद्धार्थ मल्होत्रा, नेहा धूपिया, अंगद बेदी और कई अन्य लोग सेलेब्स भी हीमैन को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे थे. वहीं, सिंगर सोनू निगम ने धर्मेंद्र के फेमस गीतों को गाकर दिवंगत अभिनेता को श्रद्धांजलि दी थी. वो शाम बेहद ही भावुक कर देने वाली थी.

यह भी पढ़ें: ‘आज भी जी करता…’, Dharmendra ने आखिरी फिल्म में जताई थी गांव जाने की इच्छा, Ikkis का ये वीडियो रुला देगा

हेमा मालिनी के घर कौन-कौन पहुंचा?

इसके साथ ही अगर हेमा मालिनी के घर पर आयोजित की गई धर्मेंद्र की प्रेयर मीट की बात की जाए तो रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया जा रहा है कि यहां पर उपमुख्यमंत्री अजित पवार पहुंची थीं, जिससे मिलते समय हेमा मालिनी को मायूस देखा गया था. इसके अलावा उनके घर पर महिमा चौधरी, सुनीता आहूजा और यशवर्धन आहूजा को लेकर भी चर्चा है कि ये सब भी हेमा मालिनी के घर पहुंचे थे.

गौरतलब है कि धर्मेंद्र के निधन के बाद हेमा मालिनी को उनकी बेटी ईशा और अहाना के साथ श्मशान घाट में देखा गया था. वह उस समय भी उनके घर पर नहीं दिखाई दी थीं. इन्हीं वजहों से माना जा रहा है कि हेमा मालिनी और सनी देओल परिवार के मतभेद पब्लिकली सामने आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें: ना सैयारा, ना छावा, ये है 2025 की मोस्ट प्रॉफिटेबल फिल्म, रिक्शेवाले की कहानी ने कमाए बजट से 150 गुना


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.