TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Dhanush की Captain Miller को लेकर बड़ा अपडेट, कल इतने बजे फैंस को मिलेगी गुड न्यूज

Dhanush, Captain Miller: पोंगल पर कई फिल्में रिलीज हो रही हैं और अब ‘कैप्टन मिलर’ की रिलीज में भी बदलाव किया गया है।

INSTAGRAM
Dhanush, Captain Miller: साउथ के सुपरस्टार धनुष की अपकमिंग फिल्म ‘कैप्टन मिलर’ को लेकर बड़ा अपडेट आया है। कल यानी 3 जनवरी 2024 को शाम 6 बजे फिल्म के प्री-रिलीज इवेंट का आयोजन किया जाएगा। ये फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है। इस फिल्म में धनुष ताबड़तोड़ एक्शन करते नजर आने वाले हैं। हालांकि फिल्म की रिलीज डेट में कई बार बदलाव हो चुका है। यह भी पढ़ें- Dunki में शाहरुख का होना ‘पहले से तय था’, Rajkumar Hirani ने फिल्म को लेकर किए कई खुलासे

Captain Miller को लेकर बड़ा अपडेट

दरअसल, हाल ही में Sacnilk.com ने अपने एक्स पूर्व में ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में फिल्म ‘कैप्टन मिलर’ के प्री-रिलीज इवेंट की जानकारी साझा की गई है। पोस्ट में 22 सेकेंड का एक शॉर्ट वीडियो है, जिसमें शानदार बैकग्राउंड के साथ फिल्म के प्री-रिलीज इवेंट के टाइम और डेट की एनाउंसमेंट की गई है। फैंस के लिए ये किसी बड़ी ट्रीट से कम नहीं हैं। लोगों को इसका बेसब्री से इंतजार है।

यूजर्स कर रहे ऐसे कमेंट्स

वहीं, अब यूजर्स भी इस पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा कि कैप्टन मिलर का बेसब्री से इंतजार। दूसरे यूजर ने लिखा कि इसे जल्दी रिलीज करो। एक तीसरे यूजर ने लिखा कि ये बहुत शानदार होने वाली है। इस तरह के कमेंट्स अब यूजर इस पोस्ट पर कर रहे हैं। बता दें कि इस फिल्म का टीजर धनुष के जन्मदिन के खास मौके पर रिलीज किया गया था।

फिल्म की रिलीज में बदलाव

बता दें कि इस फिल्म में धनुष के अलावा शिवराज कुमार, संदीप किशन और प्रियंका मोहन भी अहम रोल में नजर आएंगे। वहीं, इस फिल्म को सेंथिल त्यागराजन और अर्जुन त्यागराजन ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म की रिलीज की बात करें तो इसकी रिलीज डेट में बदलाव किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कहा जा रहा है कि कैप्टन मिलर की तेलुगु भाषा की रिलीज को बदला गया है।

पोंगल पर रिलीज हो रही कई तेलुगु फिल्में

रिपोर्ट्स की मानें, तो संक्रांति यानी पोंगल के खास मौके पर कई तेलुगु फिल्में रिलीज होने वाली है। इसलिए कैप्टन मिलर की तेलुगु भाषा की रिलीज डेट में बदलाव किया गया है। हालांकि तेलुगु छोड़कर बाकी सभी भाषाओं में इसे 12 जनवरी को रिलीज किया जाएगा।


Topics:

---विज्ञापन---