TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

युजवेंद्र चहल से तलाक पर धनश्री वर्मा ने दिया ये रिएक्शन, पैपराजी के सामने गाने पर की बात

भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के साथ अपने तलाक को लेकर इन दिनों सुर्खियों में आईं धनश्री वर्मा हाल ही में पैपराजी के सामने आईं। यहां उनसे पूछा गया कि उन्हें चहल से तलाक पर क्या कहना है, इस पर उन्होंने क्या रिएक्शन दिया, चलिए आपको बताते हैं।

भारत के स्टार क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा का तलाक इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहा है। दोनों का रिश्ता ऑफिशियली टूट चुका है। साल 2022 में ही दोनों ने एक दूसरे से अलग होने की अर्जी दे दी थी लेकिन अब जाकर कानूनी तौर पर ऐसा संभव हो पाया है। सोशल मीडिया पर इन दिनों चहल-धनश्री का डिवोर्स चर्चाओं का हिस्सा बना हुआ है। इसी बीच धनश्री वर्मा का एक म्यूजिक वीडियो आया है जिसमें वो बेवफाई और इश्क में मिले धोखे की कहानी को बयां कर रही हैं। धनश्री इस गाने को लेकर भी काफी लाइमलाइट लूट रही है। अब पैपराजी के सामने वो जब आईं तो उनसे चहल संग उनके तलाक को लेकर पूछा गया, इस पर उन्होंने क्या रिएक्शन दिया, चलिए आपको बताते हैं।

धनश्री वर्मा ने तलाक पर दिया रिएक्शन 

अपने गाने देखा जी देखा मैंने को इन दिनों धनश्री प्रमोट कर रही हैं। इस दौरान वो पैपराजी के सामने आईं तो उनसे पूछा गया कि आपको कल के बारे में क्या कहना है, इस पर उन्होंने रिएक्ट करते हुए कुछ भी नहीं बोला। उन्होंने हाथों से इशारा करते हुए मना किया कि वो इस पर कुछ भी नहीं कहना चाहेंगी। हालांकि चहल संग धनश्री अपने तलाक पर खुलकर तो बात नहीं कर रही हैं लेकिन इस गाने के जरिए वो जरूर बहुत कुछ बयां कर रही हैं।

पोस्ट से चहल की बेवफाई की तरफ इशारा?

धनश्री वर्मा ने अपने इस गाने के वीडियो को पोस्ट करते हुए इंस्टाग्राम पर एक कैप्शन लिखा जिसके बाद अब काफी कयास लगाए जा रहे हैं। धनश्री वर्मा ने अपने गाने को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है – "अब ‘देखा जी देखा जी’ गाने को उन बातों को कहने दीजिए, जो आप खुलकर नहीं कह सकते।" उनके इस पोस्ट के बाद फैंस अंदाजा लगाने में जुट गए हैं कि क्या ये चहल की बेवफाई की ओर संकेत है, या फिर यह सिर्फ एक संयोग है। धनश्री के इस पोस्ट के बाद अब फैंस की मिली-जुले रिएक्शन्स आ रहे हैं।

चहल-धनश्री का हुआ तलाक 

कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही दोनों की शादी आधिकारिक रूप से खत्म हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, तलाक के सेटलमेंट के तहत धनश्री को 4.75 करोड़ रुपये एलिमनी के रूप में मिले हैं। हालांकि, इस पर अब तक दोनों में से किसी ने कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया है।

यह भी पढ़ें: रिलीज से पहले सलमान की ‘सिकंदर’ को ईद का तोहफा, बोर्ड की तरफ से मिली हरी झंडी

---विज्ञापन---

---विज्ञापन---


Topics: