धनश्री वर्मा ने तलाक पर दिया रिएक्शन
अपने गाने देखा जी देखा मैंने को इन दिनों धनश्री प्रमोट कर रही हैं। इस दौरान वो पैपराजी के सामने आईं तो उनसे पूछा गया कि आपको कल के बारे में क्या कहना है, इस पर उन्होंने रिएक्ट करते हुए कुछ भी नहीं बोला। उन्होंने हाथों से इशारा करते हुए मना किया कि वो इस पर कुछ भी नहीं कहना चाहेंगी। हालांकि चहल संग धनश्री अपने तलाक पर खुलकर तो बात नहीं कर रही हैं लेकिन इस गाने के जरिए वो जरूर बहुत कुछ बयां कर रही हैं।पोस्ट से चहल की बेवफाई की तरफ इशारा?
धनश्री वर्मा ने अपने इस गाने के वीडियो को पोस्ट करते हुए इंस्टाग्राम पर एक कैप्शन लिखा जिसके बाद अब काफी कयास लगाए जा रहे हैं। धनश्री वर्मा ने अपने गाने को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है – "अब ‘देखा जी देखा जी’ गाने को उन बातों को कहने दीजिए, जो आप खुलकर नहीं कह सकते।" उनके इस पोस्ट के बाद फैंस अंदाजा लगाने में जुट गए हैं कि क्या ये चहल की बेवफाई की ओर संकेत है, या फिर यह सिर्फ एक संयोग है। धनश्री के इस पोस्ट के बाद अब फैंस की मिली-जुले रिएक्शन्स आ रहे हैं।चहल-धनश्री का हुआ तलाक
---विज्ञापन---