बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर की हालिया रिलीज फिल्म 'देवा' ओटीटी पर आते ही चर्चा का विषय बन गई है। इस फिल्म में शाहिद ने एक भ्रष्ट लेकिन दमदार पुलिस अफसर की भूमिका निभाई है, जिसे देखने के बाद उनके फैंस तारीफ करते नहीं रुक रहे हैं। वहीं, कई दर्शक अब सलमान खान को भी सलाह देने लगे हैं।
थिएटर्स में नहीं चली फिल्म 'देवा'
'देवा' को इस साल जनवरी में सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये खास कमाल नहीं दिखा पाई। हालांकि, ओटीटी पर आने के बाद फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। शाहिद की परफॉर्मेंस की हर तरफ तारीफ हो रही है, खासतौर पर उनकी स्क्रीन प्रेजेंस और दमदार डायलॉग डिलीवरी ने दर्शकों का दिल जीत लिया है।फैंस ने सलमान को दी नसीहत
फिल्म 'देवा' को देखने के बाद अब सोशल मीडिया पर सलमान खान को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। दरअसल, ईद के मौके पर रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' को उम्मीद के मुताबिक रिस्पॉन्स नहीं मिला।शाहिद की एक्टिंग पर फैंस हुए फिदा
शाहिद कपूर की इस फिल्म को लेकर फैंस ने सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ की है। एक यूजर ने लिखा, 'देवा एक शानदार फिल्म है! शाहिद कपूर की एक्टिंग ने दिल जीत लिया। उनकी बॉडी लैंग्वेज और एक्सप्रेशंस जबरदस्त हैं।' वहीं एक और यूजर ने लिखा, शाहिद भाई, आपने 'देवा' में कमाल कर दिया! ऐसी बेहतरीन परफॉर्मेंस देखे जमाना हो गया था।'सलमान की सिकंदर नहीं आई पसंद
सलमान की सिकंदर दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में सफल नहीं हो पाई है। फिल्म को लोगों की तरफ से कुछ खास रिएक्शन देखने को नहीं मिला है। अब देखना ये होगा कि सलमान खान अपने फैंस की इस सलाह पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं और क्या वो भविष्य में इस तरह की मजबूत स्क्रिप्ट्स चुनने पर विचार करेंगे। यह भी पढ़ें: मनोज कुमार चले गए माटी का कर्ज चुका कर, पढ़ें हरिकृष्ण के भारत कुमार बनने की कहानी---विज्ञापन---
---विज्ञापन---