मुंबई: 'गहराइयां' स्टार दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के सोशल मीडिया पोस्ट्स काफी मजेदार होते हैं। एक बार फिर उन्होंने अपने फैंस को रोमांचित करने का इंतजाम कर दिया है, वो भी मजेदार अंदाज में। दरअसल, इस बार एक्ट्रेस ने कोई बीटीएस वीडियो नहीं बल्कि एक एक्साइटिंग गेम खेलते हुए वीडियो (Deepika Padukone Video) शेयर किया है।
शुक्रवार को दीपिका (Deepika Padukone Chopstick Challenge) ने काम से समय निकालकर अपनी टीम के साथ एक मजेदार गेम खेला। इसमें वो चॉपस्टिक से कैंडी उठाती हुई देखी जा सकती हैं। चॉपस्टिक चैलेंज ले रहीं दीपिका को 60 सेकेंड्स के अधिकतम कैंडीज उठानी होती हैं। डीपी कहती हैं, "लेकिन यह संभव नहीं है क्योंकि आप चॉपस्टिक की कार्यक्षमता को चुनौती दे रहे हैं।" हालांकि, वो फिर भी चुनौती लेती हैं। लेकिन पहले, खेल के नियमों को बताया जाता है। "60 सेकंड में चॉपस्टिक का उपयोग कर के उन्हें ज्यादा से ज्यादा कैंडीज उठाने होते हैं और उन्हें टेबल पर रखा। वहीं चॉपस्टिक से गिरे हुए कैंडीज की गिनती नहीं होती है।
औरपढ़िए –‘लाइगर’ का गाना ‘आफत’ हुआ रिलीज, अनन्या पांडे और विजय देवरकोंडा के बीच दिखी हॉट केमिस्ट्री
नियम के मुताबिक अगर चॉपस्टिक्स से कैंडीज गिरे जाते हैं तो उसे फिर से शुरू किया जाएगा। खेल शुरू होने से पहले, वो आश्वस्त होते हुए कहती हैं, "मैं जीतूंगी।" दीपिका ध्यान से प्रत्येक कैंडी को अपनी चॉपस्टिक से उठाती हैं और उनकी टीम के सदस्य उसे गिनना शुरू करते हैं। इसी के साथ पीछे से आवाज आती है "धोखा दे रही है" और उसके जवाब में वो कहती हैं "तुमने धोखा दिया।" खैर, दीपिका चैलेंज को पूरा किया और चॉपस्टिक की मदद से 17 कैंडीज उठाई। कैप्शन में उन्होंने लिखा, "निर्दोष जीत!" और विक्ट्री इमोजी ड्रॉप किया।
वर्कफ्रंट की बात करें तो, दीपिका पादुकोण, अगली बार फिल्म 'पठान' में दिखाई देंगी। इसमें वो शाहरुख खान और जॉन अब्राहम के साथ दिखेंगी। ऋतिक रौशन के साथ वो फिल्म 'फाइटर' में भी दिखाई देंगी।
औरपढ़िए - मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें Click Here - News 24 APP अभी download करें