TrendingHOROSCOPE 2025Ind Vs AusIPL 2025year ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

‘कैब में सोती थी…’, पुराने दिनों को याद कर भर आईं Deepika Padukone की आंखें; Ranveer के लिए कही ये बात

Deepika Padukone on Struggle: बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने हाल में एक इंटरव्यू के दौरान अपने पुराने दिनों को याद किया और इमोशनल हो गईं। साथ ही एक्ट्रेस ने अपने पति रणवीर सिंह के साथ अपने रिश्तों पर भी बात की।

Deepika Padukone on Struggle (Photo Credit - Social Media)
Deepika Padukone on Struggle: फिल्म निर्माता-निर्देशक करण जौहर (Karan Johar) के चेट रियलिटी शो 'कॉफी विद करण 8' (Koffee with Karan 8) के पहले एपिसोड में आने के बाद दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) पति रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को लेकर अपने बयानों को लेकर खूब ट्रोल हुई थीं, जिसके बाद अब हाल में दीपिका ने एक इंटरव्यू दिया, जिसमें एक्ट्रेस ने अपने पुराने दिनों यानी अपने स्ट्रगल के दिनों को याद किया और इमोशनल होती हुई नजर आईं। इसी दौरान एक्ट्रेस ने अपने पति रणवीर के साथ अपने रिश्तों को लेकर भी बात की। दीपिका ने अपने इंटरव्यू में बताया, 'वो शहर अकेले आईं थी और अपने बैग लिए शहर में इधर-उधर भटकती रहती थीं'। एक्ट्रेस ने बताया, 'जब उनको छोटा-मोटा काम मिलता था तब वो देर रात तक काम किया करती थीं और अपने बैग को हर टाइम अपने साथ रखा करती थी। साथ ही कैब में भी अपने साथ अपना बैग कैरी किया करती थीं। कई बार तो ऐसा हुआ कि उन्हें कैब में ही सोना पड़ता था'।

'जो किया अपने दम पर किया'

साथ ही अपने पुराने दिनों को याद कर दीपिका ने बताया, 'मैं इधर-उधर बैग कैरी किए कैब में सो जाया करती थी दूसरी और मेरी मां इस बात को लेकर काफी परेशान रहा करती थीं कि मैं बस सेफली घर पहुंच जाऊं। आज जब मैं उस समय और सफर को देखती हूं या याद करती हूं तो मुझे लगता है कि वो दौर इतना भी बुरा नहीं था। मैंने जो किया और पाया अपने दम पर ही किया और पाया'। यह भी पढ़ें: Ankita Lokhande से अलग होना चाहते हैं Vicky Jain? वायरल VIDEO में बोले – ‘मैं नहीं कर पा रहा बैलेंस’

पति रणवीर सिंह को लेकर कही ये बात

वहीं, दीपिका ने इस दौरान रणवीर सिंह के साथ अपनी मैरिज लाइफ के बारे में भी बात की और बताया उनके लिए अपने पति रणवीर सिंह के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करना बहुत जरूरी होता हैं। एक्ट्रेस ने बताया, 'हमेशा अपने काम से वक्त निकाल कर वे इसे एंजॉय करती हैं'। अगर एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही फिल्म 'फाइटर' और 'सिंघम अगेन' में नजर आने वाली है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.