लाल साड़ी पहने हाथों में सूप लिए नजर आईं ‘माता सीता’, Deepika Chikhalia ने ऐसे की Chhath Puja
Deepika Chikhalia Celebrate Chhath (Photo Credit - Instagram)
Deepika Chikhalia Celebrate Chhath: देशभर में छठ के पर्व की धूम मची हुई है। पूरा देश छठ छठी मैया की पूजा-अर्चना कर रहा है। आम जनता से लेकर कई सेलेब्स इस समय छठ पर्व के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं, जिनमें से एक रामानंद सागर (Ramanand Sagar) की 'रामायण' (Ramayan) में माता सीता का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया (Deepika Chikhalia) भी हैं, जिन्होंने हाल में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है, जिसको देखने के बाद एक्ट्रेस के फैंस बेहद खुश नजर आ रहे हैं।
दरअसल, शेयर की गई वीडियो में एक्ट्रेस छठ का पर्व मनाती नजर आ रही हैं और उनके इस अंदाज ने उनके फैंस का दिल खुश कर दिया है। फैंस उनके पोस्ट पर कमेंट्स कर खूब तारीफें कर रहे हैं। वीडियो में एक्ट्रेस लाल रंग की साड़ी पहने और हाथों में सूप लिए नजर आ रही हैं। इतना ही उनके साथ 'रामायण' में भगवान राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल (Arun Govil) भी नजर आ रहे हैं।
एक्ट्रेस ने फैंस को दी छठ की शुभकामनाएं
इंस्टाग्राम पर अपनी इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस (Deepika Chikhalia Celebrate Chhath) लिखती हैं, 'शुभकामनाएं ,आपका जीवन स्वस्थ रखे और आप सब को खुशाली दे छठ मैया'। इसके साथ ही वीडियो में एक्ट्रेस कहती है, 'नमस्कार यहां आज हम सब छठ पर्व की शूटिंग कर रहे हैं। आप सबको छठ मैया की शुभकामनाएं। बोलिए छठी मैया की जय'। वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है। साथ ही उनके फैंस भी कमेंट्स कर उनको छठ पर्व की शुभकामनाएं दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Urmila Matondkar से Rahul Bose तक… इन स्टार्स का Psycho Killer रूप देख कांप जाएगी रूह
Deepika Chikhalia का वर्कफ्रंट
वहीं, दीपिका चिखलिया (Deepika Chikhalia) के काम की बात करें तो एक्ट्रेस इन दिनों टीवी सीरियल 'धरती पुत्र नंदिनी' (Dhartiputra Nandini) में नजर आ रही हैं। इससे पहले एक्ट्रेस अब तक कई फिल्मों और टीवी शो में नजर आ चुकी हैं, लेकिन आज भी एक्ट्रेस की पहचान साल 1987 में आई रामानंद सागर (Ramanand Sagar) की 'रामायण' (Ramayan) में माता सीता के किरदार से मिली थी।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.