TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Chhoriyan Chali Gaon में टास्क हारकर भी घर की पहली मालकिन बनी ये कंटेस्टेंट, क्या-क्या होंगे फायदे?

Chhoriyan Chali Gaon: ‘छोरियां चली गांव’ में पहली मालकिन का चुनाव हो चुका है। 6 वोटों के साथ पहली बार में टास्क हार चुकी कंटेस्टेंट को जीत मिली है। अब इसके क्या फायदे हैं? वो जानते हैं।

पहली मालकिन को मिली कई पॉवर्स। (Photo Credit- Instagram)

Chhoriyan Chali Gaon: जी टीवी के नए शो ‘छोरियां चली गांव’ में शहर की 11 लड़कियां लग्जरी लाइफ छोड़कर खतरनाक टास्क करती हुई नजर आ रही हैं। ग्रामीण जीवन को ये सभी छोरियां समझने और उसमें खुद को ढालने की कोशिश कर रही हैं। हाल ही में इस शो में एक टास्क रखा गया था, जहां इन सभी 11 छोरियों को गोबर इकट्ठा करना था और इस फ्रेश गोबर से उपले भी बनाने थे। इस टास्क में सभी को 2-2 की जोड़ी में बांटा गया था। गोबर चैलेंज में रेहा सुखेजा को कोई पार्टनर नहीं मिला।

कौन है शो की पहली मालकिन?

दूसरी तरफ एरिका पैकर्ड की जोड़ी ऐश्वर्या खरे के साथ बनी थी। ऐश्वर्या और एरिका पैकर्ड ये टास्क हार गईं। इसके बाद रेहा सुखेजा को मौका दिया गया कि वो सभी हारी हुई कंटेस्टेंट्स में से किसी एक को अपना पार्टनर चुन सकती हैं। ऐसे में रेहा सुखेजा ने टास्क हार चुकी एरिका पैकर्ड को अपना पार्टनर बना लिया और ये दोनों ही इस टास्क की विनर बनीं। अब दोनों विनर्स में से वोटिंग के जरिए बाकी कंटेस्टेंट्स को घर की पहली मालकिन को चुनना था।

---विज्ञापन---

मालकिन को मिलेंगी कौन-सी सुख सुविधाएं?

ऐसे में एरिका पैकर्ड को 6 वोट मिले और रेहा सुखेजा को 3। जिसके चलते एरिका पैकर्ड इस शो में घर की पहली मालकिन बन गईं। उन्हें इसके कई फायदे भी मिलने वाले हैं। शो के होस्ट रणविजय सिंह ने बताया है कि बसेरा की पहली मालकिन को बड़ा बेड मिलेगा। इसके अलावा घर के बहुत सारे काम होते हैं और कौन-सी छोरी कौन-सा काम करेगी? वो भी फैसला मालकिन का ही होगा। यानी मालकिन के हाथ में पॉवर्स भी होंगी और उसे लग्जरी भी मिलेगी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: बड़े हादसे के बाद पैरालाइज हो गई थीं सुरभि मेहरा, Chhoriyan Chali Gaon में घटना याद कर निकले आंसू

एक हफ्ते तक चलेगा मालकिन का राज

आपको बता दें, ये सभी पॉवर्स जीतने वाले को एक हफ्ते के लिए मिलती हैं। अब एरिका पैकर्ड को बसेरा की पहली मालिन बनने पर एक हफ्ते तक राज करने का मौका मिला है। वो एक हफ्ते तक बाकी कंटेस्टेंट्स के मुकाबले ज्यादा आसान और कम्फर्टेबल लाइफ एन्जॉय करेंगी। अगले टास्क के बाद किसी और को मालकिन बनने का मौका मिलेगा।


Topics:

---विज्ञापन---