TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

Celebrity MasterChef: तेजस्वी प्रकाश के सपोर्ट में आए फैंस, जज से मिली थी तीखी प्रतिक्रिया

Tejasswi Prakash In Celebrity MasterChef: सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के लेटेस्ट एपिसोड में तेजस्वी प्रकाश को अपनी डिश के लिए तीनों जज की तीखी प्रतिक्रिया मिली जिसके बाद फैंस एक्ट्रेस के सपोर्ट में आ गए हैं।

Tejasswi Prakash File Photo
Tejasswi Prakash In Celebrity MasterChef: टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश इन दिनों सोनी लिव के कुकिंग रियलिटी शो 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' में नजर आ रही हैं। शो अपने फिनाले के करीब पहुंच रहा है। इसलिए इस सेलिब्रिटी कुक्स को मुश्किल से मुश्किल चैलेंज का सामना करना पड़ रहा है। लेटेस्ट एपिसोड में सेलिब्रिटीज को फूल और कांटे का चैलेंज दिया गया जिसमें तेजस्वी प्रकाश की डिश को तीनों जज फराह खान, शेफ विकास खन्ना और शेफ रणवीर बरार की आलोचना झेलनी पड़ी। इस वजह से तेजस्वी काफी उदास हो गईं। हालांकि सोशल मीडिया पर फैंस उनके सपोर्ट में आ गए हैं।

क्या था इस बार का चैलेंज?

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के लेटेस्ट एपिसोड में अर्चना गौतम और फैसल शेख पूरे हफ्ते के लिए सेफ हो गए। ऐसा इसलिए क्योंकि अर्चना की टीम ने कोकोनट कुकिंग चैलेंज जीता था। स्पेशल एडवांटेज के तहत अर्चना को मौका दिया गया कि वह  सेलिब्रिटी कुक्स को अपनी मर्जी से फूल और कांटे दे सकती हैं, जिससे उन्हें डिश बनानी होगी। तेजस्वी प्रकाश, गौरव खन्ना और कबिता सिंह को कुकिंग के लिए फूल दिए गए जबकि उषा नाडकर्णी, राजीव अदातिया और निक्की तंबोली को कांटे मिले। यह भी पढ़ें: Celebrity MasterChef में शेफ रणवीर बरार ने तोड़ा 'रिकॉर्ड', राजीव-निक्की बने वजह

तेजस्वी ने बनाया कलाकंद

चैलेंज के तहत तेजस्वी प्रकाश ने गुलाब, चमेली जेल, पैशन फ्रूट रिडक्शन और हेजलनट सौंफ क्रम्बल का यूज करते हुए एक कलाकंद डिश तैयार की। जब वह जज के सामने अपनी डिश को लेकर पहुंची तो उनकी प्रेजेंटेशन की तारीफ तीनों जज ने की। तेजस्वी की डिश देखने में काफी खूबसूरत लग रही थी लेकिन जज को उनकी डिश का स्वाद पसंद नहीं आया। फराह खान ने कहा कि उन्हें तेजस्वी की डिश में कुछ भी पसंद नहीं आया है। जज की तीखी प्रक्रिया मिलने से तेजस्वी काफी निराश हो गईं।

फैंस कर रहे सपोर्ट

उधर, एपिसोड टेलीकास्ट होने के बाद फैंस तेजस्वी प्रकाश के सपोर्ट में उतर आए हैं। एक यूजर ने लिखा, 'कल एक बेहतर दिन होगा।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'तेजस्वी ने अच्छा प्रेजेंटेशन दिया और शेफ विकास को ये बिल्कुल पसंद आया। हालांकि, डिश थोड़ी कड़वी निकली। तेजू तुम कल और मजबूत होकर वापस आओगे।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'हालांकि आज ये उनकी सबसे अच्छी डिश नहीं थी, लेकिन प्रेजेंटेशन पर गौर करें। वह हमेशा प्लेटिंग में माहिर होती है!'

इन्हें मिलेगा एक और मौका

गौरतलब है कि अर्चना गौतम और फैसल शेख के सेफ होने के बाद बचे सेलिब्रिटी कुक्स के बीच चैलेंज काफी टफ हो गया है। फूल और कांटे चैलेंज में सबसे अच्छी डिश बनाने के बाद उषा नाडकर्णी भी सेफ हो गई हैं, जबकि गौरव खन्ना, तेजस्वी प्रकाश, राजीव अदातिया, निक्की तंबोली और कबिता सिंह को एक और मौका मिलेगा जिससे वह ब्लैक एप्रन चैलेंज से सेफ हो सकते हैं।


Topics:

---विज्ञापन---