Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Celebrity MasterChef में दिखेंगे ये 12 स्टार्स, जानें कब और कहां देख सकेंगे?

Celebrity MasterChef Premiere: सोनी टीवी पर सेलिब्रिटी मास्टरशेफ आज से शुरू होने जा रहा है। इस शो में टीवी के कई पॉपुलर चेहरे नजर आएंगे। आइए जानते हैं कि इसे आप कब और कहां देख सकेंगे?

Celebrity MasterChef Premiere. File Photo
Celebrity MasterChef Premiere: कलर्स टीवी पर 'लाफ्टर शेफ सीजन 2' के आगाज के बाद एक और कुकिंग शो दस्तक देने के लिए तैयार है। सोनी लिव पर आज से 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' शुरू होने जा रहा है। इस शो में कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान जज की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगी। उनके साथ शेफ विकास खन्ना और रणवीर बरार भी नजर आएंगे। इस शो में टीवी के पॉपुलर स्टार्स अपनी कुकिंग का टैलेंट दिखाते हुए नजर आएंगे। आइए जानते हैं कि आप इस शो को कब और कहां देख सकेंगे?

सोनी लिव पर देगा दस्तक

पिछले दिनों ही मेकर्स ने 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' का प्रोमो जारी करते हुए प्रीमियर डेट का ऐलान किया था। इस शो को सोनी टीवी पर टेलीकास्ट किया जाएगा। आप इसे 27 जनवरी से सोमवार से शुक्रवार रात 8 बजे देख सकेंगे। इसके अलावा शो को सोनी लिव ऐप पर भी टेलीकास्ट किया जाएगा।

खाना पकाते दिखेंगे ये स्टार्स

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में टीवी के कई पॉपुलर स्टार्स खाना पकाते हुए नजर आएंगे। इस लिस्ट में टीवी की बहू दीपिका कक्कड़, निक्की तंबोली, गौरव खन्ना, तेजस्वी प्रकाश, अभिजीत सावंत, कविता सिंह, मिस्टर फैजू, राजीव अदातिया, अर्चना गौतम, गौरव खन्ना, उषा नाडकर्णी और चंदन प्रभाकर जैसे स्टार्स नजर आएंगे। यह भी पढ़ें: Elvish Yadav के साथ हादसा, Laughter Chefs 2 में खाना बनाते हुए लगा बैठे आग

शुरू हो चुकी है शूटिंग

बता दें कि सेलिब्रिटी मास्टरशेफ की शूटिंग काफी वक्त पहले ही शुरू हो चुकी है। मेकर्स फैंस की एक्साइटमेंट को बनाए रखने के लिए लगातार शो से जुड़े वीडियो शेयर कर रहे हैं। हाल ही में एक वीडियो शेयर किया गया जिसमें शेफ कविता नजर आईं। बता दें कि कविता यूट्यूब पर अपने कुकिंग चैनल को लेकर काफी फेमस हैं। अब वह सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में अपनी डिश से जज को इम्प्रेस करती हुई दिखाई देंगी।

लाफ्टर शेफ से कितना अलग?

बता दें कि भारती सिंह के कुकिंग शो 'लाफ्टर शेफ सीजन 2' में टीवी के कई स्टार्स नजर आ रहे हैं। इसमें अधिकतर बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट्स भी हैं। अपनी कुकिंग के साथ दर्शकों को कॉमेडी की डोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' में स्टार्स सिर्फ कुकिंग करते हुए दिखाई देंगे। प्रोमो से साफ है कि शो के दौरान कंटेस्टेंट्स के ऊपर काफी प्रेशर है कि वह अपनी डिश से जज को इम्प्रेस कर सकें। फैंस भी दोनों शो को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।


Topics:

---विज्ञापन---