दीपिका कक्कड़ की पॉपुलैरिटी इतनी है कि वो काम करें या लम्बे समय तक ब्रेक पर रहें, लेकिन फैंस का प्यार उनके लिए कम नहीं होता। दीपिका का हर शो हिट होता है और उनके व्लॉग भी काफी पॉपुलर हैं। वहीं, अभी वो रियलिटी शो 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' (Celebrity Masterchef) में नजर आ रही हैं और अपनी कुकिंग से शो के जज और दर्शकों को इम्प्रेस कर रही हैं। वैसे तो दीपिका ये शो छोड़ चुकी हैं, लेकिन अभी वो एपिसोड आया नहीं है।
दीपिका कक्कड़ नेशनल टीवी पर क्यों हुईं इमोशनल?
ऐसे में दीपिका का शो से एक नया प्रोमो जारी किया गया है। लेटेस्ट प्रोमो में दीपिका कक्कड़ को नेशनल टीवी पर इमोशनल होते और आंसू बहाते हुए देखा जा सकता है। उनके भावुक होने का कारण उनके ड्राइवर हैं, जो शो पर आए हैं। दरअसल, आज रात सभी कंटेस्टेंट्स के घर से उनके स्टाफ मेंबर शो में आने वाले हैं। ये वो लोग हैं, जिनके बिना इन सेलिब्रिटीज की जिंदगी में पत्ता तक नहीं हिलता।
दीपिका ने रिवील किया ड्राइवर से जुड़ा किस्सा
ऐसे में दीपिका के लिए शो में उनके ड्राइवर धर्म दादा आए। फराह खान (Farah Khan) ने दीपिका से पूछा कि वो उनके लिए कितने जरूरी हैं? इसका जवाब देते हुए दीपिका की आंखें भर आईं। इस दौरान दीपिका ने अपने बेटे के जन्म का किस्सा शेयर किया। दीपिका ने कहा, 'मेरा वॉटर रात को 2:30 बजे ब्रेक हुआ और हमें तुरंत हॉस्पिटल भागना पड़ा। ये हमारे साथ हॉस्पिटल गए और पूरे 18 दिन बाद वापस आए हैं।'
दीपिका के ड्राइवर ने इस पर बात करते हुए कहा, 'दिन हो, रात हो, खाना-पीना पूछते रहते हैं। दादा अभी खाया क्यों नहीं? मुंह सूजा हुआ क्यों लग रहा है आपका? अगर आप मेरे बारे में इतना सोचोगे, तो हम तो आपके बारे में सोचेंगे ही। अगर इतना प्यार मिलेगा तो घर जाने की जरूरत क्या है?' ये सुनकर दीपिका ने सबके सामने कहा कि 'हम सच में एक परिवार हैं।' इन दोनों का बॉन्ड देखकर वहां मौजूद लोग भी इमोशनल हो गए।