Border 2: सनी देओल स्टारर 'बॉर्डर 2' की काफी तारीफ हो रही है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ की कमाई कर ली है और ये इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. फिल्म के गानों से लेकर स्टारकास्ट की एक्टिंग तक की काफी तारीफ हो रही है. वहीं हाल ही में फिल्म के एक एक्टर ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उनके हाथ से दिलजीत दोसांझ की 'अमर सिंह चमकीला' कैसे निकली. एक्टर ने रिवील किया है कि उन्होंने 'अमर सिंह चमकीला' के लिए ऑडिशन दिया था. चलिए आपको भी बताते हैं एक्टर ने क्या कुछ कहा?
'बॉर्डर 2' में चमका ये एक्टर
'बॉर्डर 2' के सभी सितारों की काफी तारीफ हो रही है. सनी देओल के साथ-साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी ने भी ऑडियंस का दिल जीत लिया है. इन सितारों में से एक और सितारा है जिसने अपनी एक्टिंग से ऑडियंस के दिलों में जगह बनाई, ये कोई और नहीं बल्कि परमवीर सिंह चीमा हैं. परमवीर सिंह चीमा ने 'बॉर्डर 2' में कमाल की एक्टिंग कर अलग ही चमके हैं. 'चमक' और 'टब्बर' से अपनी पहचान इंडस्ट्री में बनाने वाले परमवीर सिंह चीमा ने हाल ही में पीटीआई को इंटरव्यू दिया.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: The 50: रजत दलाल ने पकड़ा कंटेस्टेंट का गला, तो करण पटेल ने दी धमकी; प्रोमो में दिखी कंटेस्टेंट्स के बीच जंग
---विज्ञापन---
'अमर सिंह चमकीला' के लिए दिया था ऑडिशन
इंटरव्यू में परमवीर सिंह चीमा ने 'बॉर्डर 2' के बारे में बात करते हुए कहा, 'सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी जैसे बड़े सितारों के साथ काम करने के बाद अगर मैं ऑडियंस के दिलों में जगह बना पाया हूं तो ये मेरे लिए बहुत बड़ी बात है.' चीमा ने बताया कि उन्होंने दिलजीत दोसांझ की 'अमर सिंह चमकीला' के लिए ऑडिशन दिया था. एक्टर ने कहा, 'मैं इस फिल्म के लिए ऑडिशन देने गया था, लेकिन बाद में ये भूमिका दिलजीत दोसांझ को मिल गई. इस फिल्म को ना करने का मुझे आज भी अफसोस है.'
यह भी पढ़ें: ‘हमें इंवाइट नहीं कर रहे?’, सवाल सुनकर रश्मिका के गाल हुए लाल, शर्माकर दिया ये जवाब
इस फिल्म से किया डेब्यू
चीमा ने आगे कहा, 'सबसे ज्यादा इस बात का अफसोस है कि मैं इम्तियाज अली के साथ काम नहीं कर सका, उनके साथ काम ना करने का मौका चूक गया.' बता दें परमवीर सिंह चीमा पहले 'बॉर्डर 2' से ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले थे लेकिन इससे पहले उन्हें धनुष और कृति सेनन की 'तेरे इश्क में' चुन लिया गया और उन्होंने इस फिल्म में कृति सेनन के पति का किरदार निभाया था, जिसे फैंस ने काफी पसंद भी किया.