सनी देओल की फिल्म 'बॉर्डर 2' इन दिनों सिनेमाघरों में अपना जलवा बिखेर रही है. इस फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर अपना कब्जा जमा लिया है. इस फिल्म को अनुराग सिंह के निर्देशन में बनाया गया था. यह एक वॉर ड्रामा फिल्म है, जो लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रही है. इस मूवी को रिलीज हुए एक हफ्ता पूरा हो चुका है और फिल्म ने 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. 'बॉर्डर 2' में सनी देओल के साथ अहान शेट्टी, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ नजर आए है. इतना ही नहीं इस फिल्म में अक्षय खन्ना और सुनील शेट्टी कैमियो करते हुए नजर आए है.
यह भी पढ़ें: कभी मर्सिडीज, अब टैक्सी…, गोविंदा का वीडियो हुआ वायरल, फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन
---विज्ञापन---
कब रिलीज होगी बॉर्डर 2
'बॉर्डर 2' फिल्म को लोगों का भरपूर प्यार मिल रहा है. हालांकि इसी बीच रानी मुखर्जी की फिल्म 'मर्दानी 3' भी सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. लेकिन सनी देओल की फिल्म बॉर्डर 2 को कोई खास फर्क नहीं पड़ा है. दरअसल फिल्म ने शुक्रवार को भी अच्छी कमाई की है. आपको बता दें कि 'बॉर्डर 2' 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी. इस फिल्म ने पहले दिन 30 करोड़ रुपये का कुल कलेक्शन किया था. वहीं फिल्म तो वीकेंड का भरपूर फायदा मिला था. फिल्म ने दूसरे दिन 36.5 करोड़ और तीसरे दिन 54.5 करोड़ छाप डाले थे.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: बॉर्डर 2’ का ये एक्टर बना बॉक्स ऑफिस किंग, 7 सालों तक नहीं दी थी एक भी फ्लॉप फिल्म
8 वें दिन बॉर्डर 2 ने कितना कलेक्शन किया?
'बॉर्डर 2' फिल्म ने 8वे 10.33 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. जिसके बाद यह फिल्म 234.58 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. आपको बता दें कि बॉर्डर 2 फिल्म साल 1997 में आई फिल्म 'बॉर्डर' का सीक्वल है. इस फिल्म के गाने लोगों को आज भी काफी ज्यादा पसंद आते हैं. 'बॉर्डर 2' में भी कई सारे गाने हैं लेकिन लोगों को सबसे ज्यादा पसंद 'संदेशे आते है…' गाना ही आता है. 'बॉर्डर' में भी यह गाना था, जो लोगों को काफी ज्यादा पसंद आया था.