Sanjay Dutt: बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त इन दिनों फिल्म 'धुरंधर' को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. सोशल मीडिया से लेकर खबरों के बाजार तक 'संजू बाबा' की खूब चर्चा हो रही है. इस बीच अब मुन्नाभाई, मुन्नाभाई हजारी बन गए हैं. जी हां, संजय दत्त की एक नहीं बल्कि तीन फिल्में ऐसी हैं, जिन्होंने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है. इसी के साथ ऐसा करने वाले संजू बाबा इकलौते एक्टर हैं.
'केजीएफ 2', 'जवान' और 'धुरंधर'
बीते चार साल में अगर संजय दत्त के किरदारों पर गौर की जाए, तो कभी उन्हें खतरनाक विलेन, तो कभी कड़क पुलिसवाला और कभी जाबांज अफसर के किरदार में देखा गया है. संजय दत्त की फिल्में 'केजीएफ 2', 'जवान' और 'धुरंधर' ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की है और कमाल का कलेक्शन कर डाला है.
---विज्ञापन---
3 फिल्मों ने 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया
इन तीनों ही फिल्मों के कलेक्शन की अगर बात करें तो संजय की इन तीनों ही फिल्मों ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है, जो अपने आपमें बड़ी बात है. इसी के संग संजय दत्त इकलौते बॉलीवुड एक्टर बन गए हैं, जिनकी 3 फिल्मों ने 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है.
---विज्ञापन---
फिल्मों का कलेक्शन
गौरतलब है कि संजय दत्त की पहली बड़ी पैन-इंडिया हिट फिल्म 'केजीएफ 2' थी. इस फिल्म ने लगभग 1230 करोड़ रुपये का बेहद शानदार कलेक्शन किया था. इस फिल्म में संजय ने विलेन अधीरा के का रोल निभाया था, जिसे लोगों का बेहद प्यार मिला था. इसके अलावा शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'जवान' में भी संजय नजर आए थे. हालांकि, उनका रोल छोटा था, लेकिन किरदार बेहद दमदार था. इसी के साथ अगर फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने करीब 1160 करोड़ रुपये का कारोबार किया था.
फिल्म 'धुरंधर' की कमाई
साथ ही अगर फिल्म 'धुरंधर' की बात करें तो इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर बवाल काट रखा है. इस फिल्म में उन्होंने चौधरी असलम खान जैसे जाबांज पुलिस अफसर का किरदार निभाया है. फिल्म 'धुरंधर' ने दुनियाभर में तकरीबन 1250 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. इतना ही नहीं बल्कि इसकी कमाई अभी भी जारी है. संजय की इन तीनों फिल्मों ने 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है. ऐसा करने वाले संजू बाबा हिंदी सिनेमा के इकलौते अभिनेता हैं.
यह भी पढ़ें- Border 2 ने रिलीज से पहले ही काटा बवाल, इस मामले में ‘धुरंधर’-‘पुष्पा 2’ और ‘एनिमल’ को देगी कड़ी टक्कर!