Border 2 Real Hero: हिस्टोरिकल वॉर ड्रामा फिल्म 'बॉर्डर 2' की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. इस फिल्म की टिकट लोग धड़ल्ले से बुक कर रहे हैं. फैंस को भी इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार है. इसका निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है. फिल्म में सनी के साथ वरुण धवन और अहान शेट्टी भी लीड रोल में हैं. ऐसे में चलिए बताते हैं भारतीय सेना के उन असली हीरोज के बारे में जिनसे इन स्टार्स का किरदार प्रेरित बताया जा रहा है.
किससे प्रेरित है सनी देओल का रोल?
'बॉर्डर 2' में सनी देओल का अहम किरदार है. फिल्म के ट्रेलर में उनका सस्पेंस से भरा किरदार देखने के लिए मिला. वह फिल्म में लेफ्टिनेंट कर्नल फतेह सिंह कलेर के रोल में हैं. बताया जा रहा है कि उनका रोल महावीर चक्र से सम्मानित मेजर जनरल हरदेव सिंह कलेर से प्रेरित है. उन्हें 1965 हाजी पीर का हीरो कहा जाता है. मेजर जनरल ने 1971 में ढाका को आजाद कराने में अहम भूमिका निभाई थी. इतना ही नहीं, भारत-पाकिस्तान 1971 युद्ध में उन्होंने 10 दिन के अंदर पहले सीनियर पाकिस्तानी ब्रिगेडियर कादिर को भी सरेंडर कराया था. वे सरेंडर के बाद जनरल नियाजी के ऑफिस में घुसने वाले पहले भारतीय अधिकारियों में से एक थे.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: 2 घंटे 27 मिनट की फिल्म, रिलीज के बाद 7 महीने तक मचा था बवंडर, ‘धुरंधर’ भी नहीं पछाड़ पाई, 8.7 है IMDb रेटिंग
---विज्ञापन---
मेजर होशियार सिंह दहिया बने हैं वरुण धवन
इसके साथ ही वरुण धवन के किरदार के बारे में बात की जाए तो उन्होंने मेजर होशियार सिंह दहिया का रोल प्ले किया है. बताया जा रहा है कि फिल्म में उनका किरदार मेयर होशियार सिंह दहिया से इंस्पायर्ड है. उन्होंने भारत-पाकिस्तान 1971 युद्ध में बहादुरी दिखाई थी. उन्हें इसके लिए सेना के सर्वोच्च सम्मान परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था. वह हरियाणा के सोनीपत जिले के सिसाना गांव में जाट परिवार से ताल्लुक रखते हैं. 6 दिसंबर 1998 को 62 साल की उम्र में जयपुर में उनका निधन हुआ था.
क्या बने हैं दिलजीत दोसांझ?
वहीं, 'बॉर्डर 2' में दिलजीत दोसांझ के किरदार के बारे में बात की जाए तो वो इसमें एक फ्लाइंग अफसर के रोल में हैं. उनके किरदार का नाम निर्मलजीत सिंह सेखों है. वो 1971 में भारत-पाकिस्तान के हीरो थे, जो लुधियाना, पंजाब जट सिख फैमिली से ताल्लुक रखते थे. निर्मल जीत सिंह सेखों 1971 में 26 साल के थे. उन्हें मरणोपरांत सेना के सर्वोच्च सम्मान परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था.
यह भी पढ़ें: ‘जोर से धक्का दिया और…’, पूजा हेगड़े का खुलासा, को-एक्टर ने की थी गंदी हरकत! कहा- ‘वैनिटी वैन में घुस गया था’
इनसे प्रेरित है अहान शेट्टी का किरदार
अहान शेट्टी भी 'बॉर्डर 2' में अहम रोल में हैं. इसमें उनका किरदार लेफ्टिनेंट कमांडर एम.एस. रावत का है. उनके किरदार को लेकर बताया जा रहा है कि उनका रोल महवीर चक्र से सम्मानित कमांडर जोसेफ पीउस अल्फ्रेड नोरोन्हा से प्रेरित है. उन्होंने भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान INS पनवेल नेतृत्व कर मोंगला और खुलना में दुश्मन के ठिकानों को निशाना बनाया था और बड़ी जीत हासिल की थी.
1971 भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है 'बॉर्डर 2'
अगर 'बॉर्डर 2' की कहानी की बात की जाए तो इस फिल्म की स्टोरी 1971 भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है. ये फिल्म 1997 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बॉर्डर' का सीक्वल है, जिसका निर्देशन जेपी दत्ता ने किया था. फिल्म की कहानी में 1971 वॉर के अलग-अलग पहलू और भारत की तीनों सेनाओं के जांबाजों की बहादुरी देखने के लिए मिलेगी.