Dharmendra Last Movie Ikkis: बॉलीवुड के ही-मैन कहे जाने वाले एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) का निधन 24 नवंबर, 2025 को हुआ था. उनकी मौत का झटका परिवार ही नहीं बल्कि फैंस तक को लगा था, जिससे अब तक फैमिली और फैंस उबर नहीं पाए थे. ऐसे में धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म 'इक्कीस' भी सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है, जिससे अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा एक्टिंग में डेब्यू करने वाले हैं. इसके डायरेक्टर श्रीराम राघवन ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है. चलिए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा.
दरअसल, 'इक्कीस' के डायरेक्टर श्रीराम राघवन ने हाल ही में समाचार एजेंसी एएनआई से बात की. इस दौरान उन्होंने बताया कि वो उनसे अक्टूबर में मिले थे और उस समय वह ठीक थे. लेकिन उनकी तबीयत बहुत ज्यादा अच्छी नहीं थी. श्रीराम ने बताया कि धर्मेंद्र ने फिल्म का फर्स्ट हाफ देखा था. लेकिन वह सेकंड हाफ का इंतजार कर रहे थे. डायरेक्टर ने बताया कि वो चाहते थे कि एक्टर पूरी फिल्म एक साथ देखें, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. राघवन ने अफसोस जताते हुए कहा कि वह आज अपने किए काम को देखने और एंन्जॉय करने के लिए नहीं हैं.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Christmas पर 5 सालों में रिलीज हुई ये 6 फिल्में, 3 डिजास्टर तो 3 बनी ब्लॉकबस्टर; अब कार्तिक की फिल्म पर टिकी निगाहें
---विज्ञापन---
उर्दू में डायलॉग्स लिखते थे धर्मेंद्र
इसके साथ ही धर्मेंद्र को लेकर डायरेक्टर श्रीराम राघवन ने बताया कि वो अपने डायलॉग्स उर्दू में लिखा करते थे. वह पुराने जमाने के थे, तो वह उसी अंदाज में जिया करते थे. निर्देशक ने बताया कि वह मुख्य कलाकारों के डायलॉग्स भी नोट किया करते थे. वह अच्छी तरह से सीन की तैयारी करते थे. इसमें किसी भी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ते थे. बहरहाल, आपको बता दें कि धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म 'इक्कीस' को 1 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: अक्षय खन्ना ने Drishyam 3 से किया किनारा! ‘रहमान डकैत’ ने आखिर किस वजह से छोड़ी अजय देवगन की फिल्म?
आपको मालूम हो कि धर्मेंद्र का निधन 24 नवंबर को हुआ था और आज उनके निधन को एक महीने का वक्त हो गया है. लेकिन आज भी उनके चाहने वाले उन्हें खोने के गम से उबर नहीं पाए हैं. 'बॉर्डर 2' के टीजर रिलीज इवेंट में सनी देओल को पिता को यादकर इमोशनल होते हुए देखा गया था. हेमा मालिनी भी लगातार सोशल मीडिया पर उनसे जुड़ी यादें शेयर करती रहती हैं.