Bollywood Film: बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली हर फिल्म को कई तरह की चीजों का सामना करना पड़ता है. खासकर सेंसर बोर्ड से फिल्म का पास होना जरूरी होता है. इन दिनों थलापति विजय की फिल्म 'जन नायकन' को सेंसर बोर्ड से हरी झंडी नहीं मिली है, जिसकी वजह से फिल्म को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच हम आपको एक ऐसी ही बॉलीवुड फिल्म के बारे में बता रहे हैं, जिसे इस तरह की मुश्किल का सामना करना पड़ा था, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने बवाल काट दिया था. आइए जानते हैं इस फिल्म के बारे में…
फिल्म 'रंग दे बसंती'
दरअसल, हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि साल 2006 में रिलीज हुई फिल्म 'रंग दे बसंती' है. इस फिल्म में आमिर खान, शरमन जोशी, सिद्धार्थ, माधवन, सोहा अली खान और कुणाल कपूर जैसे शानदार स्टार्स नजर आए थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया था, लेकिन सेंसर बोर्ड ने पहले इस फिल्म को हरी झंडी नहीं दी थी.
---विज्ञापन---
रिलीज का रास्ता आसान नहीं था
फिल्म ने भले ही अपनी रिलीज के बाद कमाल किया हो, लेकिन इसकी रिलीज का रास्ता बिल्कुल आसान नहीं था बल्कि इसने कई मुश्किलों का सामना किया. सेंसर बोर्ड ने फिल्म में सेना से जुड़े कुछ सीन्स पर आपत्ति जताई थी और ये अपनी मूल डेट पर रिलीज नहीं हो सकी थी, जिसकी वजह से फिल्म की रिलीज अटक गई थी.
---विज्ञापन---
20 साल पूरे होने वाले हैं
बता दें कि साल 2026 में फिल्म 'रंग दे बसंती' की रिलीज को 20 साल पूरे होने वाले हैं. इस बीच अब निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने 'स्क्रीन' के साथ बातचीत में फिल्म को लेकर कई खुलासे किए हैं. उनका कहना है कि 20 साल पहले बनी इस फिल्म को बनाना एक बड़ी चुनौती थी क्योंकि फिल्म की रिलीज पर रक्षा मंत्रालय के नौकरशाहों ने कई आपत्तियां जाहिर की थी.
फिल्म का कलेक्शन
इस दौरान राकेश ने ये भी खुलासा किया कि फिल्म को बैन कर दिया गया था, लेकिन वो पीछे नहीं हटे थे और बाद में सरकार ने फिल्म के मकसद को समझा था. वहीं, अगर इसके कलेक्शन की बात करें तो इसे करीब 28 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया था. इस फिल्म ने 52.91 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था और वर्ल्डवाइड कमाई 96.90 करोड़ रुपये रही थी.
यह भी पढ़ें- ‘इस मामले को हल्के…’, Palash Muchhal पर लगा 40 लाख के फ्रॉड का आरोप, तो सफाई में कही ये बात