Bollywood Stars Who Played Indian AirForce Officers Role: बात जब देश की हो तो फिर क्या आम क्या खास। क्या सिनेमा क्या रियल लाइफ, हर कोई दुश्मन को धूल चटाने की कोशिश करता है।
हिंदी सिनेमा में कई ऐसी फिल्में हैं, जिनमें हमारे सैनिक सिर पर कफन बांधकर दुश्मन को धूल चटाते नजर आए हैं। आज हम आपको उन फिल्मी सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने बड़े पर्दे पर एयरफोर्स ऑफिसर का रोल प्ले किया। आइए जानते हैं...
यह भी पढ़ें- बॉलीवुड की 6 फिल्में, जिनमें Fighter जैसे सीन और अटूट देशभक्ति
इन फिल्मों में सितारों ने निभाया रोल
1. फाइटर
आज 25 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म 'फाइटर' भारतीय वायुसेना पर आधारित है। इस फिल्म में कई बड़े सितारे हैं, जो एयरफोर्स ऑफिसर्स के रोल निभा रहे हैं। इस लिस्ट में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर समेत कई बड़े नाम शामिल हैं। ऋतिक रोशन- स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पठानिया, दीपिका पादुकोण- स्क्वाड्रन लीडर मीनल राठौड़, अनिल कपूर- ग्रुप कैप्टन राकेश जय सिंह का किरदार निभा रहे हैं।
[caption id="attachment_552502" align="alignnone" ] Social media[/caption]
2. आराधना
मेरे सपनों की रानी कब आएगी तू...राजेशन खन्ना का यह सुपरहिट गाना आज भी कई लोगों के मुंह से सुनने को मिल जाता है। यह गाना फिल्म आराधना का है। इस फिल्म में एक ऐसे पति की कहानी दिखाई गई है, जिसकी हवाई दुर्घटना में मौत हो जाती है। इस फिल्म में राजेश खन्ना ने इंडियन एयरफोर्स के अफसर अरुण वर्मा के रोल में नजर आए।
यह भी पढ़ें- ‘मेगा ब्लॉकबस्टर….’, एक्शन और देशप्रेम से भरी Fighter ने जीता सोशल मीडिया यूजर्स का दिल, पढ़ें रिव्यू
[caption id="attachment_552504" align="alignnone" ] social media[/caption]
3. वीर-जारा
वीर-जारा बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म है, जिसमें बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान और प्रीति जिंटा की खूबसूरत लव स्टोरी देखने को मिली थी। इस फिल्म की कहानी और इसके गाने खूब मशहूर हुए थे। इसी फिल्म का एक गाना तो आज भी लोहड़ी के त्योहार पर गाया और बजाया जाता है। इस फिल्म में शाहरुख खान ने स्क्वाड्रन लीडर वीर प्रताप सिंह का रोल निभाया था।
[caption id="attachment_552507" align="alignnone" ] social media[/caption]
4. टैंगो चार्ली
साल 2005 में बनी इस फिल्म में संजय दत्त ने स्क्वाड्रन लीडर विक्रम राठौड़ का रोल प्ले किया था, जो लोगों को बेहद पसंद आया था। संजय दत्त के अलावा इस फिल्म में सुनील शेट्टी , बॉबी देओल , संजय दत्त , अजय देवगन , तनीषा , नंदना सेन और सुदेश बेरी भी नजर आए थे। इस फिल्म के लेखक और डायरेक्टर मणिशंकर हैं।
फ़िल्म की कहानी भारतीय सीमा सुरक्षा बल के जवान तरुण चौहान (द्योल) के बतौर नवनियुक्त सिपाही युद्ध के अनुभवों की असली कहानी पर आधारित है। फिल्म टैंगो चार्ली में ही सुनील शेट्टी भी एक ऑफिसर के रोल में नजर आए थे। उन्होंने इस फिल्म में लेफ्टिनेंट शहजाद खान का रोल प्ले किया था।
[caption id="attachment_552510" align="alignnone" ] social media[/caption]
5. रंग दे बंसती
इस फिल्म में आर. माधवन ने फ्लाइट लेफ्टिनेंट अजय सिंह राठौड़ का रोल प्ले किया है। यह फिल्म 26 जनवरी 2006 को रिलीज हुई थी। फिल्म का निर्देशन राकेश ओम प्रकाश मेहरा ने किया था।
मूवी में माधवन के अलावा आमिर खान, सिद्धार्थ नारायण, सोहा अली खान, कुणाल कपूर, शरमन जोशी, अतुल कुलकर्णी और ब्रिटिश अभिनेत्री एलिस पैटन भी मुख्य किरदारों में थी।
फिल्म की शूटिंग नई दिल्ली, मुंबई, राजस्थान, पंजाब में हुई थी। फिल्म की कहानी ब्रिटिश डोक्यूमेंट्री प्रोड्यूसर की है, जो अपने दादा की डायरी में लिखी गई जानकारियों के आधार पर इंडियन फ्रीडम फाइटर्स पर फिल्म बनाने के लिए भारत आती है।