Zee Cinema Award 2023: बीते दिन यानी 26 फरवरी को मुंबई में जी सिनेमा अवॉर्ड 2023 (Zee Cinema Award 2023) का आयोजन हुआ। इस अवॉर्ड फंक्शन में कई बॉलीवुड स्टार्स नजर आए।
अब अवॉर्ड फंक्शन के फोटोज सोशल मीडिया पर छाए है, जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट, कियारा आडवाणी, अमीषा पटेल और सनी देओल तक इस फंक्शन में शामिल हुए। अब इंटरनेट पर इस फंक्शन की फोटोज छाई हुई है।
इसके साथ ही एक्ट्रेस सनी लियोनी इस इवेंट में पहुंची थी और इस दौरान उन्होंने ब्लैक ड्रेस पहना था। इस ड्रेस में एक्ट्रेस बेहद हसीन लग रही है। इसके साथ ही अभिनेता अनिल कपूर भी इस फंक्शन में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने चश्मा लगाया हुआ था। साथ ही अनिल कपूर का लुक छा गया।
इस लुक में दिखे नवाजुद्दीन सिद्दीकी
बता दें कि अपनी पत्नी आलिया सिद्दीकी से विवादों के चलते नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए है। इस बीच वो भी इस इवेंट में पहुंचे थे। फंक्शन में नवाजुद्दीन सिद्दीकी एकदम अलग लुक में नजर आए थे। इसके साथ ही अभिनेत्री आलिया भट्ट भी इस इवेंट में खुले बालों में नजर आई।
थाई-हाई स्लिट ड्रेस में नजर आई आलिया भट्ट
साथ ही आलिया भट्ट का ये लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस दौरान अभिनेत्री ने थाई-हाई स्लिट ड्रेस पहना हुआ था, जिसमें वो बेहद सुंदर लग रही थी। साथ ही जैसे ही एक्ट्रेस ने इन फोटोज को शेयर किया तो ये तुरंत ही इंटरनेट पर छा गए।
एक्ट्रेस कृति सेनॉन भी बनी इवेंट का हिस्सा
इसके साथ ही एक्टर बॉबी देओल भी इस फंक्शन में पहुंचे, साथ ही अभिनेता की अपने हाथ में अवॉर्ड लिए हुए फोटो वायरल हो रही है। साथ ही बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनॉन भी इस इवेंट नजर आईं। कृति सेनॉन इवेंट में अपने लेग्स फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही है।
कियारा आडवाणी ने जीता फैंस का दिल
इसके साथ ही सिद्धार्थ मल्होत्रा की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी भी इस इवेंट का हिस्सा बनी, साथ ही एक्ट्रेस का लुक आते ही इवेंट में छा गया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही कियारा आडवाणी की फोटो में कियारा स्माइल पास करती हुई नजर आ रही हैं। इसके साथ ही सनी देओल और अमीषा पटेल 'गदर' वाले लुक में नजर आए। सनी देओल और अमीषा पटेल का ये लुक भी खूब वायरल हो रहा है।
औरपढ़िए - मनोरंजनसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें