जब तुम स्माइल करती हो तो अच्छी नहीं लगती… बॉलीवुड एक्ट्रेस ने बताया कैसे करना पड़ा Compromise
Saiyami Kher Exposes Dark Secret Of Bollywood
Saiyami Kher Exposes Dark Secret Of Bollywood: बॉलीवुड एक्ट्रेस सयामी खेर (Saiyami Kher) हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'घूमर' में नजर आई। दर्शको को फिल्म पसंद आई और फिल्म में सयामी खेर के साथ अभिषेक बच्चन भी अहम रोल में नजर आए थे।
फिल्म 'घूमर' एक स्पोर्ट्स ड्रामा पर बेस्ड है। इस फिल्म में एक होनहार खिलाड़ी के स्ट्रगल की कहानी दिखाई गई है। इस बीच अब एक्ट्रेस सयामी खेर ने एक इंटरव्यू में बॉलीवुड को लेकर बड़ा खुलासा किया है। चलिए जान लेते हैं कि एक्ट्रेस ने क्या कहा है?
यह भी पढ़ें- Video Viral: दुल्हन की तरह सजा Raghav-Parineeti के सपनों का घर
सयामी खेर ने बताया कैसे करना पड़ा Compromise
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में सयामी खेर ने बताया है कि जब मैंने शुरु में काम मांगना शुरू किया था, तो कई तरह की चीजों का सामना करना पड़ा। एक्ट्रेस बताती हैं कि जब एक बार एक डायरेक्टर की महिला असिस्टेंट ने मुझे काम ऑफर किया और कहा कि इसके लिए आपको कॉम्प्रोमाइज करना होगा। इसके बाद एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया और महिला को भी जमकर सुनाया।
आपको कॉम्प्रोमाइज करना होगा- डायरेक्टर की महिला असिस्टेंट
सयामी खेर का कहना है कि जब वो डायरेक्टर से इस मामले में बात कर रही थी, तो उनकी महिला असिस्टेंट ने कहा कि इसके लिए आपको कॉम्प्रोमाइज करना होगा। मैंने जैसे ही ये सुना तो मना कर दिया और कहा कि मुझे इसकी जरुरत नहीं हैं।
जब भी तुम मुस्कुराती हो तो अच्छी नहीं लगती- डायरेक्टर
मैं अपने अंदाज में काम करती हूं। इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने बताया कि एक डायरेक्टर ने उनसे कहा था कि तुम्हारा ऊपर वाला होंठ बेहद पतला है और जब भी तुम मुस्कुराती हो तो अच्छी नहीं लगती हो और उन्होंने कहा कि तुम्हारी नाक भी बहुत छोटी है।
2015 में शुरू किया करियर
बता दें कि सयामी खेर ने साल 2015 में साउथ फिल्म ‘रे’ से अपने करियर शुरू किया था। हालांकि उनके साथ जो भी हुआ उस पर ध्यान दिए बिना वो अपना काम करती रहीं और आज कई फिल्मों और वेब सीरीज में नजर आती है। फैंस को भी उनकी एक्टिंग खूब पसंद आती है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.