TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Samsung Galaxy S25 seriesUP Diwas 2025Republic Day 2025IPL 2025

---विज्ञापन---

Bollywood की वो फिल्म, जिसने पहली बार कमाए थे 100 करोड़

Bollywood First Film Earned 100 Cr: आज के समय में ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा आसानी से पार कर जाती हैं, लेकिन क्या आप बॉलीवुड की उस फिल्म के बारे में जानते हैं, जिसनें पहली बार बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ की कमाई की थी?

Bollywood First Film Earned 100 Cr
Bollywood First Film Earned 100 Cr: इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'जवान' (Jawan) छाई हुई है। फिल्म ने 630 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। हालांकि, अब ये कोई पहली फिल्म नहीं है जिसने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की हो, लेकिन एक बार ऐसा भी था, जब फिल्म 100 करोड़ तक पहुंच भी नहीं पाती थी। आज हम आपको बॉलीवुड की उस फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने सबसे पहल से 100 करोड़ की कमाई की थी। ये फिल्म साल 1943 में रिलीज हुई थी और उस दौर की ब्लॉकबस्टर फिल्म भी थी। आज भी ऐसे बहुत से लोग होंगे, जो पुरानी फिल्मों देखना पसंद करते हैं। उस दौर में कई दमदार एक्टर और एक्ट्रेसेस थे, जिनका नाम टॉप स्टार्स की लिस्ट में शामिल था। उन्हीं में से एक अशोक कुमार (Ashok Kumar) भी थे। उन्होंने अपने दौर में कई हिट फिल्मों में काम किया है। उनकी फिल्मों को आज भी बेहद पसंद किया जाता है और आज जिस फिल्म के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं वो भी उन्हीं की फिल्म है। यह भी पढ़ें: दूसरे दिन भी Bigg Boss 17 के घर में जारी रहेगा घमासान, नॉमिनेशन टास्क में Parineeti Chopra की बहन को मिला धोखा [caption id="" align="alignnone" ] Ashok Kumar Kismet (1943) Credit - IMDB[/caption]

Ashok Kumar की इस फिल्म ने की थी करोड़ों की कमाई

अशोक कुमार की फिल्मों को खूब पसंद किया जाता था। इतना ही नहीं उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई किया करती थीं। उन्हीं में से एक साल 1943 में आई एक्टर और मुमताज शांति (Mumtaz Shanti) की फिल्म 'किस्मत' (Kismet) थी। इस फिल्म ने पहली बार बॉक्स ऑफिस पर पहली बार एक करोड़ रुपये की कमाई का शानदार आंकड़ा पार किया था। फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था।

Ashok Kumar की Kismet ने मचा दिया था धमाल 

अशोक कुमार की फिल्म 'किस्मत' ने कमाई के मामले में एक करोड़ का शिखर छुआ था, जिसके बाद इसका नाम पहली करोड़ों की कमाई करने वाली हिंदी फिल्म के तौर पर आज भी याद किया जाता है। इस फिल्म के गानों को भी खूब पसंद किया जाता है। फिल्म में अशोक कुमार निगेटिव किरदार में नजर आए थे। कमाल की बात ये थी कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 186 सप्ताह तक कमाई करती रही थी। (Bollywood First Film Earned 100 Cr)


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.