TrendingugcAjit Pawariran

---विज्ञापन---

49 साल पहले रिलीज हुआ 4:56 मिनट का वो गाना, जिससे आज भी लोग करते हैं प्यार का इजहार

बॉलीवुड में कई सारे गाने रिलीज हुए हैं, जिसे लोग आज भी सुनना काफी ज्यादा पसंद करते हैं. आपको भी हिंदी गाने सुनने का शौक है, तो आज हम आपको एक ऐसे गाने के बारे में बताएंगे, जो आज से करीब 49 साल पहले रिलीज हुआ था. यह गाना 4 मिनट 56 सेकंड का है. चलिए जानते हैं इस गाने के बारे में.

'कभी कभी' फिल्म का है गाना (file photo)

हिंदी सिनेमा में हर साल कई सारी फिल्में और गाने रिलीज होते रहते हैं. आपको भी हिंदी फिल्मों का गाना सुनना पसंद है, तो आज हम आपको एक ऐसे गाने के बारे में बताएंग, जिस गाने से लोग आज भी प्यार का इजहार करते हैं. आपको बता दें कि इस गाने आज से करीब  49 साल पहले रिलीज किया गया था. इस गाने को आशा भोसले ने अपनी आवाज दी थी. यह गाना 70 और 80 के दश्क का सबसे हिट गाना माना जाता था. यह गाना लोगों को काफी ज्यादा पसंद आया था. हालांकि फिल्म में इस गाने को फीमेल वॉयस से कमाल करने वाली सिंगर लता मंगेशकर ने साल 1976 में अपनी आवाज दी थी.

यह भी पढ़ें: जियो हॉटस्टार पर ट्रेंड कर रहीं ये 10 फिल्में और वेब सीरीज, IMDb ने दी 9.2 की शानदार रेटिंग

---विज्ञापन---

कब रिलीज हुई थी फिल्म

आज हम आपको जिस गाने के बारे में बता रहे हैं, उस गाने का टाइटल है 'कभी कभी मेरे दिल में' है. दरअसल आज भी इस गाने को सुनना काफी ज्यादा लोग पसंद करते हैं. आपको बता दें उस जमाने में इस गाने ने सारे रिकॉर्ड को तोड़ दिया था. इस गाने अमिताभ बच्चन की फिल्म 'कभी कभी' में साल 1976 में दिखाया गया था. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ, राखी गुलजार और शशि कपूर नजर आए थे. फिल्म कभी कभी एक प्रेम कहानी फिल्म दिखाया गया है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: 476 मिलियन व्यूज वाला वो गाना, जिससे रातों-रात सुपरस्टार बने अरिजीत सिंह, 12 साल पहले हुआ था रिलीज

कौन सी फिल्म में गाया गया था यह गाना

'कभी कभी' फिल्म की कहानी की बात करें, तो इस फिल्म में राखी गुलजार की शादी फिल्मी किरदार विजय (शशि कपूर) के साथ हो जाती है. आपको बता दें कि मूवी के अंदर यह गाना उस वक्त दिखाया जाता है, जब राखी का किरदार अपने पति विजय के घर पर पहली रात बिता गुजार रही होती है. दरअसल यह गाना अपने प्रेमी के दर्द को छुपाकर गा रही होती है. यह गाना लोगों को काफी ज्यादा पसंद आया था. इस गाने के बोल है 'कभी कभी मेरे दिल में ये ख्याल आता है'. यह गाना आज भी लोग सुनना काफी ज्यादा पसंद करते हैं. 


Topics:

---विज्ञापन---