Bollywood Dialogues Memes: बॉलीवुड में कई फिल्में बहुत ही आइकॉनिक रही हैं। इन फिल्मों के सीन से लेकर उनके डायलॉग्स तक कभी भी वायरल हो सकते हैं, इनके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है। सोशल मीडिया पर एक चीज जो सबसे अच्छी लगती है वो है बॉलीवुड फिल्मों के डायलॉग्स का मीम्स बनकर वायरल होना। ऐसे कई मीम्स हैं जो आज सोशल मीडिया की शान बने हुए हैं। दुःख-सुख, भला-बुरा, हंसी-मजाक लोग अपनी हर तरह की भावना को प्रदर्शित करने के लिए इनका इस्तेमाल करते हैं। तो चलिए आपको कुछ मशहूर डायलॉग्स बताते हैं-
यह भी पढ़ें: खराब फैशन सेंस इन पांच स्टार्स के लिए बना सिरदर्द, बुरी तरह हुए ट्रोलजॉली एलएलबी
सोशल मीडिया पर जब भी कोई अजीब बात होती है, तो लोग ऐसे डायलॉग्स चिपका देते हैं। अरशद वारसी की कोर्टरूम ड्रामा फिल्म जॉली एलएलबी का डायलॉग सोशल मीडिया पर सबसे एवरग्रीन मीम है।
[caption id="attachment_402426" align="aligncenter" ] Image credit: social media[/caption]
विवाह
विवाह फिल्म का यह डायलॉग साल 2022 में अचानक से मीम बनकर सोशल मीडिया पर इस कदर वायरल होने लगा कि लोगों को फिर से अमृता राव याद आ गईं। अमृता ट्विटर पर ट्रेंडिंग में आने लगी थीं।
[caption id="attachment_402430" align="aligncenter" ] image credit: social media[/caption]
राजी
आलिया भट्ट की सुपरहिट फिल्म राजी का यह डायलॉग भी सोशल मीडिया पर मीम बनकर हर किसी के ट्वीट पर नजर आ ही जाता है।
[caption id="attachment_402433" align="aligncenter" ] image credit: social media[/caption]
दीवाने हुए पागल
अक्षय कुमार की फिल्म दीवाने हुए पागल का यह डायलॉग भी सोशल मीडिया पर खूब मीम के तौर पर चिपकाया जाता है।
[caption id="attachment_402434" align="aligncenter" ] image credit: social media[/caption]
फिर हेरा फेरी
अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल स्टारर हेरा फेरी फिल्म का यह डायलॉग पिछले 10-15 सालों से सोशल मीडिया पर मीम के रूप में काफी फेमस है।
[caption id="attachment_402439" align="aligncenter" ] image credit: social media[/caption]