TrendingPollutionLionel Messinitin nabin

---विज्ञापन---

Urvashi Rautela के अपना मंदिर होने के दावे पर बवाल, धार्मिक समूह ने की एक्शन की मांग

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने हाल ही में सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में दावा किया था कि उत्तराखंड में उनका खुद का एक मंदिर है जहां उनकी पूजा होती है। अब इस पर विवाद शुरू हो गया है।

Urvashi Rautela

Urvashi Rautela Temple Controversy: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार किसी फैशन स्टेटमेंट या फिल्म को लेकर नहीं, बल्कि उनके एक विवादास्पद बयान को लेकर। एक इंटरव्यू के दौरान उर्वशी ने दावा किया कि उत्तराखंड के बद्रीनाथ धाम के पास एक मंदिर उनकी पूजा के लिए बनाया गया है। उनके इस बयान ने धार्मिक आस्थाओं को झकझोर कर रख दिया है और अब मामला गहराता नजर आ रहा है।

'मेरे नाम का मंदिर है, लोग माला चढ़ाते हैं'

एक मीडिया इंटरव्यू में होस्ट सिद्धार्थ कन्नन से बात करते हुए उर्वशी ने बताया कि उनके नाम से बद्रीनाथ के पास ‘उर्वशी मंदिर’ बना हुआ है, जहां दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्र अक्सर दर्शन करने आते हैं और उनकी तस्वीरों पर माला चढ़ाते हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने खुद को 'दमदमामाई' कहे जाने का भी दावा किया।

---विज्ञापन---

---विज्ञापन---

धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़?

उर्वशी के इस बयान के बाद उत्तराखंड के धार्मिक समुदायों में आक्रोश की लहर दौड़ गई। बद्रीनाथ मंदिर के पूर्व अधिकारी और पुजारी भुवन चंद्र उनियाल ने उनके इस बयान को न केवल गलत बल्कि आपत्तिजनक बताया। उन्होंने कहा कि जो मंदिर उर्वशी नाम से जाना जाता है, वो वास्तव में देवी उर्वशी को समर्पित है जो हिंदू धर्म की एक पौराणिक देवी हैं। ये मंदिर क्षेत्र की धार्मिक परंपराओं से जुड़ा है और किसी व्यक्ति विशेष से इसका कोई संबंध नहीं है।

स्थानीय संगठनों ने उठाई कार्रवाई की मांग

ब्रह्मा कपाल तीर्थ पुरोहित समाज के अध्यक्ष अमित सती ने भी उर्वशी के बयान की निंदा करते हुए कहा कि इस तरह के दावे न केवल गलत हैं, बल्कि क्षेत्रवासियों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाते हैं। उन्होंने प्रशासन से इस मामले में कठोर कार्रवाई करने की मांग की है।

गांववासियों की तीखी प्रतिक्रिया

बमणी और पांडुकेश्वर गांव के लोगों में भी इस बयान को लेकर नाराजगी देखने को मिल रही है। स्थानीय निवासी रामनारायण भंडारी ने कहा कि हजारों साल पुराने ऐतिहासिक मंदिरों को किसी सेलिब्रिटी की छवि से जोड़ना गलत है। उन्होंने कहा कि ये स्थल श्रद्धा और परंपरा का प्रतीक हैं, न कि प्रचार का मंच।

साउथ में भी मंदिर होने की जताई इच्छा

इतना ही नहीं, उर्वशी रौतेला ने तो यहां तक कह दिया कि उनकी इच्छा है कि इसी तरह साउथ में भी उनका मंदिर बन जाए क्योंकि अब वो वहां पर काम कर रही हैं। उर्वशी ने कहा हकि उन्होंने हाल फिलहाल में काफी अच्छे प्रोजेक्ट्स किए हैं इसलिए वो चाहती हैं कि साउथ में भी उनका मंदिर बन जाए।

यह भी पढ़ें: Kesari Chapter 2 Review: दिलों को झकझोर देने वाली कहानी, आखिरी 15 मिनट के क्लाइमैक्स ने खड़े किए रोंगटे


Topics:

---विज्ञापन---