TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

Animal की सक्सेस पार्टी के दौरान Bobby Deol ने बॉडीगार्ड को कहा- ‘धक्का मत मारो’

Bobby Deol, Animal: बॉबी देओल ने फिल्म 'एनिमल' की सक्सेस पार्टी के दौरान अपने बॉडीगार्ड को शांत रहने के लिए कहा और कहा कि 'धक्का मत मारो...'

फोटो आभार- इंस्टाग्राम
Bobby Deol, Animal: बीते साल 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' रिलीज हुई। फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया और अपनी पकड़ बनाकर रखी। इस फिल्म ने बेहद शानदार कमाई की है। इस बीच अब फिल्म की बीती रात फिल्म की सक्सेस पार्टी आयोजित की गई, जिसमें बी-टाउन के कई सितारों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। अब इस इवेंट से बॉबी देओल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। यह भी पढ़ें- क्यों हुआ था Bipasha Basu-John Abraham का ब्रेकअप? जानें दोनों के अलग होने की वजह

बीती रात हुई फिल्म 'एनिमल' की सक्सेस पार्टी

हाल ही में फिल्म 'एनिमल' की सक्सेस पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें कई सितारों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। इस इवेंट से बॉबी का जो वीडियो सामने आया है, उसे देखकर यूजर्स उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। दरअसल, वीडियो में देखा जा सकता है कि बॉबी देओल अपने बॉडीगार्ड्स के साथ आ रहे हैं। इस दौरान एक्टर के बॉडीगार्ड गुस्से से सभी को हटने के लिए कहते हैं। इस पर बॉबी देओल बहुत प्यार से कहते हैं कि आराम से... धक्का मत मारो।

यूजर्स कर रहे ऐसे कमेंट्स

अभिनेता की काइंडनेस देखकर यूजर्स उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि वो कितने शांत और अच्छे हैं। दूसरे यूजर ने इस वीडियो पर लिखा कि बॉडीगार्ड की वजह से एक्टर बदनाम होते हैं। एक तीसरे यूजर ने लिखा कि ये बहुत ही शांत इंसान है। इस तरह के कमेंट्स यूजर अब इस वीडियो पर कर रहे हैं।

सक्सेस पार्टी में पहुंचे कई सितारे

बता दें कि एनिमल की सक्सेस पार्टी में बॉबी देओल के अलावा रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, नीतू कपूर, महेश भट्ट, रश्मिका मंदाना, हिमेश रेशमिया और सोनिया कपूर सहित सितारों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। वहीं, अगर इस फिल्म की कमाई की बात करें तो इसने बॉक्स ऑफिस पर खूब नोट छापे हैं। साथ ही sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार इसने 549.39 करोड़ रुपये की कमाई की है।


Topics:

---विज्ञापन---