TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

सड़क हादसे में हुई दिग्गज Stuntman की मौत, दुर्घटना की चपेट में आया परिवार

Black Panther Stuntman Died: ताराजा रैमसेस ने मार्वल फिल्मों ब्लैक पैंथर और एवेंजर्स में काम किया था। सड़क दुर्घटना में तीन बच्चों समेत उनकी मौत हो गई है।

image credit: social media
Black Panther Stuntman Died: हॉलीवुड फिल्मों के स्टंटमैन ताराजा रैमसेस की जॉर्जिया हाईवे पर एक कार दुर्घटना में मौत हो गई है। स्टंटमैन के साथ उनके तीनों बच्चे भी थे, जिनकी मौत हो गई है। ताराजा रैमसेस ने मार्वल फिल्मों ब्लैक पैंथर और एवेंजर्स में काम किया था। फॉक्स-अटलांटा की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना 31 अक्टूबर को हुई, जब रैमसेस की कार एक ट्रैक्टर-ट्रेलर से टकरा गई। टीएमजेड के अनुसार, 41 वर्षीय श्री रैमसेस, हैलोवीन की रात डेकाल्ब काउंटी में इंटरस्टेट पर एक पिकअप ट्रक में अपने पांच बच्चों के साथ गाड़ी चला रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ। बेटियों की भी हुई मौत रैमसेस को उनकी दो बेटियों, 13 वर्षीय सुंदरी और आठ सप्ताह की नवजात बेटी फुजीबो के साथ घटनास्थल पर ही मृत घोषित कर दिया गया। रैमसेस की मां अकीली ने बेटे की मौत की पुष्टि की, जो जीवन लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर था। अकीली ने खुलासा किया कि रामसेस की अन्य दो बेटियाँ जीवित रहीं। उनकी तीन साल की बेटी को मामूली चोटों के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह भी पढ़ें: रोंगटे खड़े कर देने वाली The Railway Men की कहानी, जब एक शहर बन गया था ‘कब्रिस्तान’ अकीली ने लिखा पोस्ट अकीली ने अपने पोस्ट में लिखा है कि रैमसेस अपने बच्चों से बहुत प्यार करते थे। उन्होंने पोस्ट में लिखा, 'उन्हें अपनी मार्शल आर्ट, मोटरसाइकिल और फिल्म निर्माण से जुड़ी सभी चीजें बहुत पसंद थीं। उनका सेंस ऑफ ह्यूमर बहुत ही अजीब है और फिर भी वह जितना हो सके उतना बकवास कर सकते हैं।' इन फिल्मों में किया काम बता दें कि रैमसेस द सुसाइड स्क्वाड, अटलांटा और क्रीड III का भी हिस्सा थे। वैरायटी के अनुसार, उन्होंने आर्ट डिपार्टमेंट में 'द हंगर गेम्स: कैचिंग फायर,' 'द वॉकिंग डेड' और 'द वैम्पायर डायरीज' सहित कई प्रोजेक्ट पर भी काम किया है।


Topics:

---विज्ञापन---