कौन बनेगा शो का विजेता?
19 जनवरी को होगा शो का ग्रैंड फिनाले, जिसमें टॉप 6 कंटेस्टेंट्स में से एक को विजेता का ताज मिलेगा। करणवीर मेहरा, रजत दलाल, ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा, चुम दरांग और विवियन डीसेना इस सीजन के फाइनलिस्ट हैं। अब सभी की नजरें 19 जनवरी पर हैं, जब फिनाले में ये तय होगा कि किसकी किस्मत बदलने वाली है। दर्शकों को इस दिन शो का विजेता देखने का बेसब्री से इंतजार है और फिनाले में कौन बनेगा चैंपियन, ये सवाल सभी के दिलों में है।