Bigg Boss OTT 2: 'बिग बॉस ओटीटी 2' (Bigg Boss OTT 2) में शनिवार को 'वीकेंड का वार' (Weekend Ka Vaar) को लेकर एक बार फिर सलमान खान (Salman Khan) ट्रोलर्स के निशाने पर आ चुके हैं। पिछले 'वीकेंड का वार' में सलमान ने यूट्यूबर और कंटेस्टेंट एल्विश यादव (Elvish Yadav) को फटकार लगाई थी, जिसके बाद उनको खूब ट्रोल किया गया था। वहीं इस बार शनिवार (5 अग्सत) को 'वीकेंड का वार' में सलमान खान ने यूट्यूबर और कंटेस्टेंट 'फूकरा इंसान' यानी अभिषेक मल्हार (Abhishek Malhan) को डांट लगाई, जिसके बाद एक बार फिर सलमान ट्रोलर्स का शिकार हो गए हैं।
दरअसल, शनिवार को 'बिग बॉस ओटीटी 2' (Salman Khan Bigg Boss OTT 2) में 'वीकेंड का वार' में पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) ने रो-रोकर सलमान खान के सामने अभिषेक मल्हार की शकियात की, जिसके बाद सलमान खान ने अभिषेक को काफी सुनाया, जिसके बाद फूकरा इंसान के फैंस का कहना है कि उन्होंने फिर भेदभाव किया।
यह भी पढ़ें: ‘मैं नहीं चाहता था Gadar 2 बने, लेकिन अब बन गई तो’, रिलीज से पहले फिल्म को लेकर Sunny Deol ये क्या कह दिया
Pooja Bhatt का लिया पक्ष और लगाई Abhishek Malhan की क्लास
सलमान खान के अभिषेक मल्हार को डांट लगाने के बाद सोशल मीडिया पर उनकी खूब फजीहत हो रही है। यूट्यूबर के फैंस का कहना है कि सलमान खान ने टास्क पूरा न करने के बाद पूजा भट्ट को कुछ नहीं कहा, लेकिन अभिषेक को सुना दिया। सोशल मीडिया #FukraaInsaan ट्रेंड कर रहा है और उनके फैंस पूजा भट्ट के क्लिप्स भी शेयर कर रहे हैं।
पूजा भट्ट और अभिषेक के बीच हुआ था फिनाले का टास्क
बता दें कि अभिषेक मल्हार और पूजा भट्ट के बीच 'टिकट टू फिनाले टास्क' हुआ था, जिसके दौरान दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली थी। इसी दौरान पूजा भट्ट भी अभिषेक के बिहेवियर को लेकर काफी इमोशनल होती हुई नजर आई थीं। फिलहाल, अभिषेक मल्हार शो के पहले फाइनलिस्ट बन चुके हैं।