Bigg Boss OTT 2: 'बिग बॉस ओटीटी 2' के हाल में 'वीकेंड का वार' (Weekend Ka Vaar) में सलमान खान (Salman Khan) ने शो के फैंस को गुड न्यूज देते हुए बताया था कि इस बाद के एक हफ्ते को आगे बढ़ा दिया गया है, जिसके हार इस साल शो का ग्रैंड फिनाले (Grand Finale) रविवार को नहीं बल्कि सोमवार (14 अगस्त) को होने वाला है, जिसको लेकर फैंस और शो में नजर आने वाले कंटेस्टेंट्स काफी एक्साइटेड हैं, लेकिन जैसे-जैसे ग्रैंड फिनाले का दिन पास आ रहा है शो जीतने वाले फाइनिस्ट्स के नाम को लेकर भी फैंस के दिलों की धड़कन बढ़ने लगी है।
ऐसे में 'बिग बॉस ओटीटी 2' (Bigg Boss OTT 2) में हर दिन नए-नए मोड़ देखने को मिल रहे हैं। 'Fukra Insaan यानी यूट्यूबर और कंटेस्टेंट अभिषेक मल्हान (Abhishek Malhan) शो के फाइनलिस्ट के लिस्ट में अपना नाम पक्का कर लिया है तो, वहीं उनके अलावा दो नए कंटेस्टेंट्स के नाम भी सामने आए हैं, जो चौंकाने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: Gadar 2 के ‘तारा सिंह’ का क्या है असली नाम, क्यों एक्टर को करना पड़ा ऐसा?
Bigg Boss OTT 2 के घर से एक कंटेस्टेंट होगा बाहर
'बिग बॉस ओटीटी 2' (Bigg Boss OTT 2) में अब तक बचे कंटेस्टेंट्स में अभिषेक मल्हान, एल्विश यादव (Elvish Yadav), जिया शंकर (Jiya Shankar), अविनाश सचदेव (Avinash Sachdev), मनीषा रानी (Manisha Rani), पूजा भट्ट (Pooja Bhatt), बेबिका धुर्वे (Bebika Dhurve) और जद हदीद (Jad Hadid) हैं, जिनमें से इस रविवार कोई एक घर से बेघर होने वाला है।
Abhishek Malhan के बाद ये होंगे दो नए फाइनलिस्ट
जैसे-जैसे शो के दिन निकलते जा रहे हैं फाइनलिस्ट के नाम पर अटकलें भी बढ़ती जा रही हैं, ज्यादातर लोगों को लगता है कि अभिषेक मल्हान और एल्विश यादव के बीच फिनाले की टक्कर देखने को मिल सकती है, लेकिन अगर इस रविवार एल्विश यादव घर से बेघर हो जाते हैं तो अभिषेक के साथ दो फाइनलिस्ट पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) और बेबिका धुर्वे (Bebika Dhurve) होंगे।