TrendingMauni Amavasya 2025Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Ranji TrophyUnion Budget 2025Champions Trophy 2025

---विज्ञापन---

Bigg Boss कंटेस्टेंट्स ने एक-दूसरे के मुंह पर फेंकी कॉफी, एग्रेसिव हुआ घर का माहौल

Bigg Boss New Promo Video: बिग बॉस के नए प्रोमो वीडियो में सभी कंटेस्टेंट्स एक-दूसरे पर गुस्से में कॉफी फेंकते हुए दिखाई दे रहे हैं। ये वीडियो जारी होते ही वायरल हो गया है।

Image Credit: Instagram
Bigg Boss New Promo Video: बिग बॉस 17 (Bigg Boss) में लगातार हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। शो में हर दिन लड़ाई-झगड़े हो रहे हैं जिससे घर का माहौल काफी गर्म बना हुआ है। वैसे भी इस बार बिग बॉस के इस घर में दोस्तियां कम दुश्मनी ज्यादा देखी जा रही हैं। इसी बीच अब जो बिग बॉस का नया प्रोमो वीडियो सामने आया है उसमें कुछ ऐसा है जिसे देखने के बाद दर्शकों के मुंह भी खुले रह जाएंगे। अब एक टास्क के दौरान कंटेस्टेंट्स इतने वायलेंट हो गए कि उन्होंने एक-दूसरे के मुंह पर कॉफी तक फेंक दी। यह भी पढ़ें: Koffee With Karan में खुलेंगे Vicky और Kiara के सीक्रेट्स, अगले एपिसोड में खूब होगा मस्ती और धमाल

बिग बॉस के घर में बढ़ा तनाव

बता दें, हैरानी की बात तो ये है इस बार गुस्से में मुंह पर कॉफी फेंकने वाले कोई एक या दो सदस्य नहीं हैं। बल्कि इस बार तो बिग बॉस के सभी कंटेस्टेंट्स ने एक-दूसरे पर अपना अग्रेशन दिखाया है। इस वीडियो में बिग बॉस का हर कंटेस्टेंट एक-दूसरे के मुंह पर कॉफी फेंकता नज़र आया। लेकिन सबसे बड़ा ट्विस्ट तो ये है कि इन सभी सदस्यों का ये बर्ताव बिग बॉस के कहने पर ही देखने को मिला। क्योंकि ये एक नॉमिनेशन टास्क था।

नॉमिनेशन टास्क में एक-दूसरी पर फेंकी कॉफी

इस बार नॉमिनेशन टास्क बड़ा ही इंटरस्टिंग होने वाला है। अब जिसको भी कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट करना चाहते हैं वो उसके ऊपर कॉफी फेंकते हुए अपना कारण बताएंगे और उसे नॉमिनेट कर देंगे। ऐसे में मुनावर ने जहां ऐश्वर्या को नॉमिनेट किया तो दूसरी तरफ मनारा और अंकिता की दुश्मनी भी बरकार दिखाई दी। अरुण ने भी अभिषेक पर इस दौरान टास्क की आढ़ में अपना गुस्सा निकाला। तो वहीं, ऐश्वर्या ने अभिषेक को बेघर होने के लिए नॉमिनेट कर दिया। अब ये प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस के दिल के धड़कने बढ़ा रहा है।

फैंस को पसंद आई हसीनाओं की दुश्मनी

नए प्रोमो को देखने के बाद अब फैंस इस एपिसोड के टेलीकास्ट होने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। अब शो में काफी हंगामा देखने को मिलने वाला है। बता दें, फैंस इस प्रोमो वीडियो पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। लोगों को मनारा और अंकिता की दुश्मनी देखने में काफी मज़ा आ रहा है। सभी इस कैट फाइट को काफी एन्जॉय कर रहे हैं।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.