Bigg Boss 19: सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' से इस हफ्ते एक कंटेस्टेंट आउट हो जाएगा. इस वीकेंड का वार एपिसोड में 8 नोमिनमटेड कंटेस्टेंट्स की किस्मत का फैसला होना है. घरवालों ने अशनूर कौर, प्रणीत मोरे, नेहल चुडासमा, अमाल मलिक, जीशान कादरी, कुनिका सदानंद, तान्या मित्तल और नीलम गिरी को नॉमिनेट किया है. नीलम बचाओं अभियान के बावजूद वो इस हफ्ते शो से बाहर होने के लिए नॉमिनेट हो गई हैं. उनके दोस्तों की लाख कोशिशों के बावजूद वो खतरे में हैं. उनके अलावा नेहल भी सीक्रेट रूम से बाहर आते ही फिर से नॉमिनेट हो चुकी हैं. तो चलिए जानते हैं कि पॉपुलैरिटी और परफॉर्मेंस के हिसाब से शो से बाहर होने के किसके साबसे ज्यादा चांस हैं?
यह भी पढ़ें: मशहूर एक्ट्रेस के परिवार वालों को भूत से पड़े थे थप्पड़, रातें रात कोठी छोड़ हो गए थे रफू चक्कर
---विज्ञापन---
प्रणीत मोरे को बचा लेगी बढ़ती पॉपुलैरिटी?
अशनूर कौर से शुरुआत करते हैं. अशनूर का गेम अच्छा चल रहा है. वो घर में दिखाई भी दे रही हैं और लड़ते हुए सुनाई भी दे रही हैं. अशनूर और अभिषेक बजाज की लव स्टोरी के साथ-साथ इनके दुश्मन भी हैं, तो उनकी कहानी शो में अच्छी चल रही है. ऐसे में इस हफ्ते अशनूर तो आउट नहीं हो सकतीं. प्रणीत मोरे का खेल उतना स्ट्रॉन्ग नहीं है, बाकी कंटेस्टेंट्स के मुकाबले प्रणीत कम एक्टिव हैं. हालांकि, पांचवें हफ्ते की पॉपुलैरिटी रैंकिंग में वो टॉप 5 में शामिल थे. ऐसे में हो सकता है कि इस बार उन्हें भर-भरकर वोट्स मिलें. फिर भी गेम को देखते हुए उनके सिर पर एविक्शन की तलवार लटक रही है.
---विज्ञापन---
बॉटम 3 में है ये कंटेस्टेंट
अमाल मलिक अब 'बिग बॉस 19' में काफी नेगेटिव दिखाई दे रहे हैं. फैंस से लेकर सेलेब्स तक सभी अमाल के गेम को देखकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. उनकी पॉपुलैरिटी रैंकिंग में भी वो नीचे आ रहे हैं. हालांकि, अभी शो में कुछ ऐसे प्लेयर्स हैं, जिनसे पहले अमाल आउट नहीं हो सकते. जीशान कादरी तो मास्टरमाइंड हैं और भले ही बाहर उनकी फैन फॉलोइंग कम हो, लेकिन वो इस शो से लोगों के दिल जीत रहे हैं. बावजूद इसके पॉपुलैरिटी रैंकिंग लिस्ट में वो बॉटम 3 में दिखाई दे रहे हैं, यानी उन पर भी आउट होने का खतरा है.
नीलम और नेहल में हो सकता है एविक्शन
कुनिका सदानंद और तान्या मित्तल शो में सबसे ज्यादा मसाला दे रहे हैं. ऐसे में मेकर्स इन दोनों को फिलहाल किसी भी कीमत पर बाहर नहीं होने देंगे. नीलम गिरी की पॉपुलैरिटी पहले के मुकाबले कम हुई है और नेहल तो पिछली बार ही कम वोट्स की वजह से आउट हो गई थीं. ऐसे में अब इन दोनों में असली मुकाबला होने वाला है. नेहल का बदला हुआ गेम, अब उन्हें नीलम के सामने शो में टिकने देगा या नहीं? ये तो वीकेंड का वार पर ही पता चलेगा.