Bigg Boss 19: टीवी का पॉपुलर कंट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस 19' अपने टास्क और ट्विस्ट को लेकर सुर्खियों में छाया हुआ है। सलमान खान का ये शो दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। दर्शक इस सीजन को चाहकर देख रहे हैं। बिग बॉस के 19वें सीजन को शुरू हुए तीन हफ्ते हो गए हैं। इस बीच शो के तीसरे हफ्ते के टॉप पांच कंटेस्टेंट्स की लिस्ट भी सामने आ गई है। आइए जानते हैं कि शो के तीसरे हफ्ते में टॉप पांच घरवाले कौन हैं?
टॉप पांच कंटेस्टेंट्स कौन?
सलमान खान के शो बिग बॉस 19 से जुड़े अपडेट्स शेयर करने वाले एक्स अकाउंट Livefeed Updates ने अपने पेज पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में शो के तीसरे हफ्ते के टॉप पांच कंटेस्टेंट्स के बारे में बताया गया है। पोस्ट में ये टॉप पांच घरवाले ट्विटर यानी एक्स पर हैशटैग के आधार पर है। ट्विटर पर चल रहे हैशटैग के अनुसार पहले नंबर पर अभिषेक बजाज (172.4k) हैं।
---विज्ञापन---
वीकेंड का वार होगा खतरनाक
वहीं, शो के तीसरे हफ्ते में बसीर अली (172.4k) दूसरे नंबर पर हैं। तीसरे नंबर पर अशनूर कौर (156.7k) हैं। चौथे नंबर पर गौरव खन्ना (132.7k) हैं और पांचवें नंबर पर अमाल मलिक (127k) हैं। गौरतलब है कि शो को लेकर हर कोई अपनी-अपनी राय रखता है और सभी अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को ही वोट करते हैं। वहीं, अगर इस हफ्ते के वीकेंड का वार की बात करें, तो वो बेहद खतरनाक होने वाला है।
---विज्ञापन---
फराह लगाएंगी घरवालों की क्लास
इस बार सलमान खान शो के वीकेंड को होस्ट नहीं करेंगे। जी हां, भाईजान अपनी फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं। ऐसे में वीकेंड का वार में फराह खान घरवालों की क्लास लगाती नजर आएंगी। फराह के अलावा अरशद वारसी और अक्षय कुमार भी वीकेंड का वार में देखने को मिलेंगे। इस हफ्ते वीकेंड का वार में क्या-क्या होगा? इसका पता तो अब शो में ही चलेगा।
यह भी पढ़ें- Priyanka Chopra-Anushka Sharma के बीच किसे लेकर हुई बहस, आखिर क्या थी वजह?