TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

Bigg Boss 19: पहले हफ्ते गौरव, दूसरे में अभिषेक… रैंकिंग पोल में तीसरे वीक का टॉप कंटेस्टेंट कौन?

Bigg Boss 19: सलमान खान के शो को शुरू हुए तीन हफ्ते हो गए हैं। शो दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है। आइए जानते हैं कि शो के तीसरे हफ्ते में कौन कंटेस्टेंट टॉप वन पर रहा है?

Bigg Boss 19. image credit- social media

Bigg Boss 19: टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। शो में हो रहे टास्क और ट्विस्ट दर्शकों का जमकर मनोरंजन कर रहे हैं। सलमान खान के शो को शुरू हुए तीन हफ्ते हो गए हैं। ऐसे में शो के तीसरे हफ्ते का रैंकिंग पोल रिजल्ट में आ गया है। आइए जानते हैं कि शो के तीसरे हफ्ते में कौन कंटेस्टेंट टॉप वन पर रहा है?

तीसरे हफ्ते का रैंकिंग पोल

बिग बॉस 19 से जुड़े अपडेट्स शेयर करने वाले पॉपुलर एक्स पेज Livefeed Updates ने अपने अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में जानकारी दी गई है कि तीसरे हफ्ते में रैंकिंग पोल पर टॉप पांच में कौन-कौन रहा? पोस्ट के अनुसार, पहले नंबर पर बसीर अली (1990), दूसरे नंबर पर अभिषेक बजाज (1919), तीसरे नंबर पर गौरव खन्ना (1169), चौथे नंबर पर फरहाना भट्ट (1093) और पांचवें नंबर पर अमाल मलिक (851) रहे हैं।

---विज्ञापन---

दूसरे हफ्ते का रैंकिंग पोल

इसी के साथ अगर दूसरे हफ्ते की बात करें तो रैंकिंग पोल में दूसरे वीक में पहले नंबर पर अभिषेक बजाज (1721), दूसरे नंबर पर बसीर अली (1435), तीसरे नंबर पर (1331), चौथे नंबर पर अशनूर कौर (588) और पांचवें नंबर पर अमाल मलिक (549) हैं। वहीं, पहले हफ्ते की अगर बात करें तो पहले नंबर पर गौरव खन्ना (1813), दूसरे नंबर पर अभिषेक बजाज (1204), तीसरे नंबर पर बसीर अली (1027), चौथे नंबर पर मृदुल तिवारी (698) और पांचवें नंबर पर अशनूर कौन (406) रहे थे।

---विज्ञापन---

नतालिया और नगमा बेघर

गौरतलब है कि सलमान खान के शो में हर कंटेस्टेंट्स हमेशा अपने बेस्ट ही देने की कोशिश करता है। वहीं, अगर तीसरे हफ्ते की बात करें तो दो कंटेस्टेंट एक साथ बेघर हुए हैं, जिसमें नतालिया और नगमा हैं। पहले दो वीक में शो से कोई बेघर नहीं हुआ था, लेकिन तीसरे हफ्ते में दो घरवालों को बाहर का रास्ता दिखाया गया।

यह भी पढ़ें- करोड़ों में खेलती हैं कपूर खानदान की ये बेटी, Alia Bhatt संग भी खास रिश्ता


Topics:

---विज्ञापन---