TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

Bigg Boss 19: Nehal Chudasama ने आंसू बहाते हुए ‘मेडिकल कंडीशन’ पर बोला झूठ? Gaurav Khanna ने खोल दी पोल

Bigg Boss 19: नेहल चुडासमा ने बिग बॉस के घर में खाने पर रोते हुए एक ऐसी बात कह दी, जिसके बाद उन पर झूठ बोलने का इल्जाम लग गया है। उन्होंने अपनी मेडिकल कंडीशन पर क्या बोला है? चलिए जानते हैं।

गौरव ने पकड़ा नेहल का झूठ। (Photo Credit- Social Media)

Bigg Boss 19: टीवी के सबसे बड़े कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस सीजन 19' की शुरुआत ही लड़ाई-झगड़ों और रोने धोने से हुई है। पहले दिन से ही कंटेस्टेंट्स परफॉरमेंस दे रहे हैं। किसी भी बात का मुद्दा बनाया जा रहा है। जब असल में कोई प्रॉब्लम होती है, तो उसमें कुछ झूठ जोड़ दिए जाते हैं। 'बिग बॉस' के दूसरे एपिसोड में खाने को लेकर खूब बवाल देखने को मिला है। नॉन वेज ना मिलने पर नेहल चुडासमा ने न सिर्फ बवाल काटा बल्कि जमकर आंसू भी बहाए। उन्होंने इस बात का मुद्दा बनाया कि उन्होंने सबके लिए खाना बनाया, लेकिन उनके लिए ही खाना नहीं बचा।

नेहल चुडासमा ने रोते हुए बोला झूठ?

आपको बता दें, नेहल चुडासमा का कहना था कि वो सिर्फ आलू नहीं खा सकतीं। उन्हें प्रोटीन के लिए चिकन चाहिए, जो उनके लिए बचाया नहीं गया। इसके बाद गौरव खन्ना ने उन्हें चुप करवाते हुए कहा कि फिलहाल उन्हें रोने के बाद पनीर या कुछ और खाकर गुजारा कर लेना चाहिए। इस दौरान नेहल चुडासमा ने नेशनल टीवी पर ये स्टेटमेंट दिया कि उन्हें लैक्टोज इन्टॉलरेंस है। नेहल ने कहा कि वो अपनी इस मेडिकल कंडीशन के कारण पनीर नहीं खा सकतीं।

---विज्ञापन---

गौरव खन्ना ने बताया नेहल का सच

हालांकि, उनके आंसुओं ने एक तरफ तो गौरव खन्ना और बाकी कंटेस्टेंट्स का दिल झकझोरकर रख दिया। वहीं, दूसरी तरफ गौरव खन्ना सबके सामने नेहल चुडासमा की पोल खोलते हुए भी नजर आए। गौरव ने बसीर अली को किचन में बताया कि नेहल बोल रही हैं कि उन्हें लैक्टोज इन्टॉलरेंस है, लेकिन वो उनके साथ दही खा रही थीं। अब गौरव के मुंह से ये बात सुनते ही दर्शकों के भी कान खड़े हो गए। गौरव खन्ना के बयान से तो ऐसा ही लग रहा है जैसे नेहल चुडासमा ने खाने या फिर सिम्पथी लेने के चक्कर में अपनी मेडिकल कंडीशन को लेकर झूठ बोला है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में कौन बनी Tanya Mittal की ‘साइड किक’? नोमिमशन टास्क में लगे आरोप

दही खाया पर पनीर से है परहेज

दरअसल, जब किसी शख्स को लैक्टोज इन्टॉलरेंस होता है, तो वो दूध, दही या फिर कोई भी डेयरी प्रोडक्ट नहीं खा पाता। ऐसे में वो दही खा रही हैं, लेकिन पनीर नहीं खा सकतीं, ये बात फैंस को भी समझ नहीं आ रही है। नेहल अब सच बोल रही हैं, या झूठ? ये तो कुछ ही दिनों में सबको पता चल जाएगा। वैसे भी इस घर में इतने कैमरे लगे हुए हैं कि सच क्या है और झूठ क्या? वो छुप ही नहीं सकता।


Topics: