Bigg Boss 19: सलमान खान का रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' में आए दिन उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं. जैसे-जैसे फिनाले नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे कंटेस्टेंट्स की एग्रेसिव साइड भी देखने को मिल रही है. लेटेस्ट एपिसोड में तान्या मित्तल और अशनूर कौर में 'टिकट टू फिनाले' टास्क के बीच घमासान देखने को मिला. इस गहमागहमी में अशनूर ने तान्या को लकड़ी का फट्टा मार दिया था. वहीं अब मेकर्स ने नया प्रोमो जारी किया है जिसमें मालती चाहर एक बार फिर एग्रेसिव होती दिखाई दीं. मालती ने गुस्से में आकर एक कंटेस्टेंट को लात तक मार दी. चलिए आपको भी बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है?
मालती-फरहाना के बीच जंग
'बिग बॉस 19' में कंटेस्टेंट्स के बीच अब फिनाले में जाने को लेकर कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. हाल ही में मेकर्स ने नया प्रोमो जारी किया है जिसमें मालती चाहर और फरहाना भट्ट के बीच कहासुनी देखने को मिली. दरअसल फरहाना भट्ट घर की एक टेबल पर पैर रखकर बैठी हुई थीं. उसी टेबल पर मालती का सामना भी रखा हुआ था. मालती ने फरहाना से कहा कि फरहाना पैर हटा लो मुझे सामान लेना है, लेकिन फरहाना ने मालती की बात को अनसुना कर दिया जिससे मालती एग्रेसिव हो गई और मालती ने फरहाना के पैर को लात मारकर टेबल से हटा दिया.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में तान्या मित्तल पर फिर हुआ अत्याचार, पहले थप्पड़ तो अब इस चीज से पड़ी मार!
---विज्ञापन---
फरहाना ने पटकी टेबल
मालती और फरहाना के बीच घमासान यहां नहीं रुका, मालती के एग्रेसिव बिहेवियर के बाद फरहाना ने टेबल को नीचे पटक दिया. इस पर पास में बैठे शहबाज बदेशा ने भी कहा कि तुम दोनों ऐसे लड़ रही हो ऐसे तो लड़के भी नहीं लड़ते. मालती और फरहाना के बीच फिर खूब बहसबाजी हुई. फरहाना ने कहा कि मैं तुझे लात मारकर घर के बाहर निकाल दूंगी. इस पर मालती ने कहा कि जो सड़क पर रहते हैं वो भी तुझसे अच्छे होते हैं, पता नहीं तू इस शो में क्या कर रही है. मालती ने आगे कहा कि मैं टेबल साफ कर रही थी और तुमने जानबूझकर टेबल पर पैर रखा. इसके बाद दोनों की लड़ाई को देखकर घरवाले भी हक्के-बक्के रह गए.
यह भी पढ़ें: 30 साल बाद कुनिका सदानंद का खुलासा, शादीशुदा सिंगर संग लिव इन में रहीं, बताया फिर कैसे टूट गया रिश्ता?
मालती और तान्या की लड़ाई
बता दें कुछ दिन पहले मालती चाहर की लड़ाई तान्या मित्तल से हुई थी. इस दौरान मालती ने तान्या को थप्पड़ मारने के लिए हाथ तक उठा दिया था. हालांकि तान्या झुक गई थीं और उन्हें थप्पड़ नहीं लग सका. वहीं मालती को पिछले हफ्ते घरवालों ने खूब खरी-खरी सुनाई थी जिसके बाद मालती काफी रोईं भी थीं. अब इसके बाद मालती अपने आंसुओं का बदला बाकी के कंटेस्टेंट्स से लेती नजर आ रही हैं.