TrendingIndigoBigg Boss 19Goa news

---विज्ञापन---

‘किसी ने की तोड़ फोड़, तो किसी ने हाथापाई…’, Bigg Boss 19 के सबसे बवाली कंटेस्टेंट कौन?

Bigg Boss 19: आज 7 दिसंबर को सलमान खान के शो 'बिग बॉस 19' का ग्रैंड फिनाले है. आज शो को उसके 19वें सीजन का विनर मिल जाएगा. शो का फिनाले शुरू हो गया है. देखने वाली बात होगी कि ट्रॉफी किसके हाथ में जाएगी.

Bigg Boss 19. image credit- social media

Bigg Boss 19: आज 7 दिसंबर को सलमान खान के शो 'बिग बॉस 19' का ग्रैंड फिनाले है. आज ही वो दिन है, जब सलमान खान के शो को उसके 19वें सीजन का विनर मिल जाएगा. शो के ग्रैंड फिनाले में कई खास मेहमान अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे और सलमान खान का भी स्वैग देखने को मिलेगा. इस बीच हम आपको बिग बॉस 19 के सबसे बवाली कंटेस्टेंट्स के बारे में बता रहे हैं. आइए जानते हैं कि इस सीजन कौन-कौन ऐसा था, जिसने शो के घर में जमकर तांडव किया?

बिग बॉस 19 के बवाली कंटेस्टेंट्स

मालती चाहर

बिग बॉस 19 में मालती चाहर की बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई थी. शो के घर में मालती ने पहले दिन से गदर मचा दिया था. मालती का ज्यादातर निशाना तान्या मित्तल पर होता था. हालांकि, शो में मालती ने अमाल, फरहाना और गौरव से भी पंगा लिया. बता दें कि फिनाले वीक में मीड वीक एविक्शन में मालती बेघर हो गई थीं.

---विज्ञापन---

जीशान कादरी

बिग बॉस 19 में जीशान कादरी ने भी कम बवाल नहीं काटा बल्कि उन्होंने पूरा हंगामा किया है. जीशान की आदत थी कि वो छोटी-छोटी बातों पर भड़क जाते थे. इतना ही नहीं बल्कि एक बार तो जीशान ने टास्क के दौरान तोड़-फोड़ भी कर दी थी. इसलिए उनका नाम भी इस लिस्ट में शामिल है.

---विज्ञापन---

बसीर अली

बिग बॉस 19 के बवाली कंटेस्टेंट्स की बात हो और बसीर अली का नाम ना लिया जाए, भला ऐसा कैसे हो सकता है. जी हां, शो में बसीर ने कई बार हाथापाई की है. उन्होंने सबसे ज्यादा पंगा फरहाना से लिया था और दोनों में खूब झगड़े भी हुए थे. बसीर टास्क जीतने के लिए लड़ाई तक कर देते थे.

नेहल चुडासमा

बिग बॉस 19 के घर में नेहल चुडासमा ने भी खूब बवाल काटा है. नेहल की आदत थी कि वो जरा सी बात का बड़ा इश्यू बना देती थी. इतना ही नहीं बल्कि वो घरवालों से लड़ भी लेती थी. नेहल की अगर बात करें तो उन्होंने एक टास्क के दौरान अमाल पर गलक तरीके से छूने का आरोप तक लगा दिया था.

अमाल मलिक

इस लिस्ट में अमाल मलिक का भी नाम आता है. अमाल ने घर में घरवालों से पंगा लेने का कोई मौका नहीं छोड़ा. अमाल ने एक बार तो खाना खाती फरहाना की प्लेट तक फेंक दी थी. इसके अलावा दूसरों के मामलों में भी अमाल ने खूब टांग अड़ाई.

अभिषेक बजाज

बिग बॉस 19 में अभिषेक बजाज भी बवाली कंटेस्टेंट्स में से एक रहे. अभिषेक ने शो में आते ही घरवालों से लड़ना शुरू कर दिया था. इतना ही नहीं बल्कि टास्क के दौरान अभिषेक और बसीर में हाथापाई भी हुई थी. दोनों ने एद-दूसरे को गालियां भी दे दी थी.

कुनिका सदानंद

सलमान खान के शो बिग बॉस 19 में कुनिका सदानंद ने भी खूब धमाल मचाया है. कुनिका जब तक घर में रहीं, तब तक उन्होंने यही शो किया कि वही घर की सब कुछ हैं. इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने घर में खूब हुकूम भी चलाया. यही वजह रही कि उनके साथ खूब पंगे भी हुए.

फरहाना भट्ट

बिग बॉस 19 में टॉप चार में जा चुकी फरहाना ने भी घर में जमकर धमाल मचाया है. शो में एंट्री लेते ही फरहाना ने ऐसा बवाल काट दिया कि उन्हें तुरंत सीक्रेट रूम में भेजा गया था. इसके बाद उनकी री-एंट्री हुई और उन्होंने लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई. फरहाना का झगड़ा भी बहुत पॉपुलर रहा और उन्होंने घर में प्लेट्स तक तोड़ दी.

यह भी पढ़ें- ‘सलमान के साथ अगर…’, क्या बिग बॉस 19 के फिनाले में नहीं आएंगे पवन सिंह? भोजपुरी स्टार को मिली धमकी


Topics:

---विज्ञापन---