Bigg Boss 19: कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस सीजन 19' में तीसरे दिन गौरव खन्ना ही छाए रहे। सभी कंटेस्टेंट्स या तो गौरव की बातें करते दिखे या फिर उनसे लड़ाई करते हुए नजर आए। ऐसा लगा जैसे बिग बॉस के घर में गौरव खन्ना ही रूल कर रहे हैं और उन्होंने सब चीजों पर टेकओवर कर लिया है। अब उन्हें देखकर कुछ लोगों को ऐसा भी लग रहा है कि गौरव खन्ना की पर्सनालिटी 'बिग बॉस 13' के विनर सिद्धार्थ शुक्ला से काफी मिलती है। गौरव भी शो में उसी स्ट्रेटेजी से आगे बढ़ रहे हैं, जो सिद्धार्थ ने अपनाई थी।
गौरव खन्ना पर लगा कामचोरी का आरोप
आपको बता दें, गौरव खन्ना पर 'बिग बॉस 19' के हर एक कंटेस्टेंट ने यही आरोप लगाया है कि वो खुद कोई काम नहीं करते। वो कैप्टन की तरह सभी को ड्यूटीज बांट देते हैं, लेकिन खुद कोई ड्यूटी नहीं करते। उनकी ये चालाकी अब बाकी कंटेस्टेंट्स और जनता की नजरों में आ गई है। हाल ही में इसी बात को लेकर बीबी हाउस में काफी तमाशा भी देखने को मिला है। जीशान कादरी, बसीर अली, अशनूर कौर और अवेज दरबार ने गौरव खन्ना के ड्यूटी न करने पर आपत्ति जताई है।
---विज्ञापन---
गौरव को देख यूजर्स को आई सिद्धार्थ शुक्ला की याद
हालांकि, अब गौरव ने बर्तन की जिम्मेदारी तो ले ली है, लेकिन इसमें भी वो बर्तन तान्या मित्तल से ही धुलवा रहे हैं। वो सिर्फ धुले हुए बर्तनों को पोंछने का काम करते हुए नजर आए। इतना ही नहीं जब जीशान ने इस मुद्दे को उठाया कि तान्या की तबीयत खराब है, इसके बावजूद उन्होंने ड्यूटी नहीं बदली और एक बार भी तान्या को ये नहीं कहा कि बर्तन वो धो देंगे। अब लोग उन्हें घर में कामचोर बता रहे हैं। आपको बता दें, गौरव खन्ना की दूसरों से काम करवाने की आदत को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स को भी सिद्धार्थ की याद आ रही है।
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 की ‘मोस्ट हेटेड कंटेस्टेंट’ बनीं Tanya Mittal, 16 में से इतनों ने किया नॉमिनेट
सिद्धार्थ के नक्शे कदम पर हैं गौरव?
सिद्धार्थ शुक्ला भी अपने सीजन में खुद काम नहीं करते थे। वो अपने हिस्से का काम या तो शहनाज गिल या फिर आरती सिंह से करवाते थे। सिद्धार्थ की इस स्ट्रेटेजी को अब इस सीजन में गौरव खन्ना फॉलो करते हुए नजर आ रहे हैं। सिद्धार्थ ने तो पूरा सीजन दूसरों से अपना काम करवाकर शो जीत लिया था। अब गौरव उनके नक्शे कदम पर ये ट्रॉफी जीत पाएंगे या नहीं? ये देखना होगा।