TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Bigg Boss 19: ‘मैं छोटे शहर से हूं वहां ऐसा ही होता है’, Tanya Mittal की कौन सी बात पर भड़के फैंस?

Big Boss 19 के घर में सदस्यों की एंट्री हो चुकी है। इसमें एक बड़ा और अहम नाम सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और एंटरप्रेन्योर तान्या मित्तल का भी है। शो में आते ही उन्होंने गेम की शुरुआत कर दी है। अपने ओपीनियंस रखना और खुद को ओल्ड स्कूल बताना इसमें शामिल है।

बिग बॉस 19 के घर में सदस्यों की एंट्री हो चुकी है। इसमें एक बड़ा और अहम नाम सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और एंटरप्रेन्योर तान्या मित्तल का भी है। शो में आते ही उन्होंने गेम की शुरुआत कर दी है। अपने ओपीनियंस रखना और खुद को ओल्ड स्कूल बताना भी इसमें शामिल है। आपको बताते हैं की उनकी कौनसी बातें फैंस को अच्छी नहीं लग रहीं हैं?      

छोटे शहर का बताती हैं खुद को तान्या 

तान्या शो में आने के बाद से बहुत बार खुद को छोटे शहर का बता चुकी हैं। वो ये भी कहती हैं की उनका रहन-सहन, और पहनने ओढ़ने का ढंग भी छोटे शहर में ही पलने बढ़ने की वजह से ही है। तान्या ने शो में जीशान से अपनी बात चीत में भी ये कहा की वो कभी अपने शहर से बहार नहीं गई और बहार नहीं रहीं हैं। तान्या कहती हैं की उन्हें सिक्योरिटी और गाड़ियों का शौख है ये उनका लाइफस्टाइल है।  तान्या ने शो में इस बात का भी खुलासा किया की वो पार्टी भी नहीं करती हैं। 

---विज्ञापन---

प्रणित से क्या बोली तान्या?

शो के प्रणित से बात तान्या  बॉस सीजन 19  खुलासे किये। उन्होंने कहा की वो बहुत छोटे शहर से आती हैं। वो कहती हैं की इंडस्ट्री में आने के लिए लड़कियों को बहुत कुछ करना पड़ता है खुद को बदलना पड़ता है लेकिन वो अपने आप को बिना बदले, अपने कल्चर को कैर्री करके आज भी साड़ी में रह के भी वो यहां तक पहुंच गई और ये उनके लिए बहुत बड़ी अचीवमेंट है। उन्होंने ये भी कहा की छोटे शहरों में लोग लड़कियों और लड़कों के दोस्ती पर लड़कियों के करैक्टर पर सवाल उठाते हैं  उन्होंने कभी ज्यादा दोस्त नहीं बनाए।  

---विज्ञापन---

क्यों हैं फैंस नाराज और क्या है उनका रिएक्शन ?

तान्या की पर्सनालिटी को लेकर फैंस उनसे काफी नाराज दिख रहे हैं। उनका बिहेवियर फैंस को फेक और अटपटा लग रहा है। हर बात में उनका ये जाहिर करना की वो छोटे शहर की हैं इसलिए वो ऐसी हैं ये बात फैंस को कुछ खास पसंद नहीं आ रही है।  आपको उनके कुछ रिएक्शंस दिखते हैं


Topics:

---विज्ञापन---