Bigg Boss 19: सलमान खान का शो 'बिग बॉस 19' जमकर सुर्खियों में बना हुआ है. शो में जबसे नई वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री हुई है, तबसे ही बवाल मचा हुआ है. इस बीच अब घर में नए कैप्टन के लिए कैप्टेंसी टास्क हुआ. इस टास्क में तीन दावेदार सामने आए हैं, जो अब घर के अगले कैप्टन बन सकते हैं. हालांकि, इन तीन में से कौन नया कैप्टन होगा? इसका पता समय के साथ ही लगेगा.
अगले कैप्टन के दावेदार
दरअसल, बिग बॉस 19 से जुड़े अपडेट्स शेयर करने वाले पॉपुलर एक्स पेज Livefeed Updates ने अपने अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में शो में हुए कैप्टेंसी टास्क और अगले कैप्टन के दावेदार के बारे में बताया गया है. Livefeed Updates की हालिया पोस्ट के अनुसार, शो के कैप्टेंसी टास्क के पहले राउंड में नेहल पहली दावेदार बनी हैं.
---विज्ञापन---
नीलम और नेहल
पहले टास्क में नीलम और नेहल के बीच टक्कर हुई. इस टास्क की पजल थीम 'फरहाना' थी. टास्क की संचालक भी फरहाना रही, जो एक्स कैप्टन भी थीं. पजल टास्क में नीलम और नेहल ने अपना बेस्ट दिया, लेकिन आखिर में नेहल ने अपनी स्पीड़ और फोकस से टास्क को जीत लिया. इसलिए पहले राउंड की विनर नेहल रहीं. वहीं, अगर दूसरे राउंड की बात करें तो इसमें गौरव खन्ना और अशनूर कौर के बीच टक्कर हुई.
---विज्ञापन---
गौरव खन्ना और अशनूर कौर
शो के टास्क के दूसरे राउंड में गौरव खन्ना और अशनूर कौर ये टास्क हुआ और इसके संचालक अभिषेक बजाज रहे. हालांकि, इस राउंड में अशनूर को जीत मिली और वो टास्क की दूसरी विनर बनीं. अब अगर तीसरे राउंड की बात करें तो इसमें मृदुल तिवारी और शहबाज के बीच ये लड़ाई हुई और इसके संचालक बसीर अली रहे. साथ ही तीसरे राउंड के विनर शहबाज रहे.
तीनों में कौन नया कैप्टन बनेगा?
अब अगर शो के अगले कैप्टन की बात करें तो इसके तीन दावेदार निकलकर सामने आए हैं, जिसमें नेहल, अशनूर और शहबाज हैं. अब इन तीनों में कौन नया कैप्टन बनेगा? ये वक्त के साथ पता लगेगा. साथ ही मृदुल तिवारी, गौरव खन्ना और नीलम के हाथ से कैप्टन बनने का मौका निकल गया है. अब देखना होगा कि शो का नया कैप्टन कौन होगा?
यह भी पढ़ें- बॉलीवुड की वो हसीना, जिसने एक फिल्म में पहना था 200 किलो सोना, सिक्योरिटी के लिए सेट पर थे 50 गार्ड, पहचाना क्या?