Bigg Boss 19 के घरवालों ने अपनी सरकार चलाने के लिए पहला लीडर चुन लिया है। जब से शो की शुरुआत हुई थी घरवालों के बीच लड़ाई-झगड़े और काम को लेकर बहस चल रही थी। तबसे घरवाले यही सोच रहे थे की सभी को एक लीडर की जरूरत है जो सबको इंस्ट्रक्शंस दे सके। और अब आखिरकार वो लीडर उन्हें मिल ही गया है। आपको बताते हैं की घरवालों ने किसे चुना है और क्यों लड़ते रह गए जीशान और गौरव?
यह भी पढ़ें : Big Boss 19: ऐसा क्या किया Gaurav Khanna ने जो रो पड़ी Nehal Chudasma? बोली, ‘एक नंबर के सेल्फिश…’
---विज्ञापन---
बिग बॉस हाउस का कौन बना कप्तान?
बिग बॉस 19 का थीम डेमोक्रेसी के इर्द-गिर्द रखा गया था। इस थीम से ये तो साफ हो गया था की इस बार घरवाले घर को अपनी आपसी सूझ-बूझ और सहमति से चलाएंगे। नॉमिनेट भी खुद से ही करेंगे और कप्तान भी खुद से ही आपस में किसी को बनाएंगे। बिग बॉस को शुरू हुए 3 दिन हो चुके हैं। मगर किसी को कप्तान नहीं चुना गया था। लेकिन द खबरी ट्वीट्स के रीसेंट ट्वीट के मुताबिक अब बिग बॉस को इस सीजन का अपना पहला कप्तान मिल चुका है। जानकारी के मुताबिक पहले लीडर के तौर पर कुनिका सदानंद देखने को मिलेंगी।
---विज्ञापन---
कैसे चुना गया कप्तान?
लाइव फीड अपडेट्स के ट्वीट्स के मुताबिक कप्तानी का ये मुकाबला अशनूर, कुनिका और अभिषेक के बीच रहा, जिसके लिए सभी को एक निर्धारित टास्क पूरा करना था। ये टास्क करने के लिए कंटेंडर्स अपने लिए एक-एक सब्स्टिट्यूट भी चुन सकते थे। जिसमें कि, अशनूर ने अपना सब्स्टीट्यूट जीशान को चुना और कुनिका ने अपना टास्क करने के लिए सब्स्टीट्यूट बसीर को चुना। अब आपको ये बताते हैं कि आखिर इन्हें टास्क के तौर पर क्या काम करने को दिया गया था। तो इन कंटेस्टेंट्स को घर की टाइल्स पेंट करने का काम दिया गया था।
क्यों लड़ रहे थे गौरव और जीशान ?
खाने को लेकर बिग बॉस हाउस में आए दिन बहस छिड़ी रहती है कभी कोई ज्यादा खाना खा लेता है तो कभी किसी को खाना ही नहीं मिलता। हाल-फिलहाल जीशान ने मूंगफली खा ली थी जिसके पीछे गौरव और उनमे कहा-सुनी हो गई। अमान ने जीशान का साथ देते हुए उन्हें कहा कि वो गलत नहीं हैं और जब सबने खाया तो लड़ाई होनी ही नहीं चाहिए। जीशान ने गौरव की घर कि दोस्तियों पर तंज कसते हुए कहा की गौरव को अपने आगे पीछे दो चार लोगों को लेके घूमने की आदत है।