Bigg Boss 18: 'बिग बॉस 18' की ट्रॉफी किसे मिलेगी? वो तो रविवार यानी 19 जनवरी को ही पता चलेगा। फिलहाल वोटिंग ट्रेंड को देखते हुए तो यही लगा रहा है कि बिग बॉस का लाडला ही ये शो जीतने वाला है। विवियन डीसेना (Vivian Dsena) ही वोटिंग ट्रेंड में लीड करते हुए नजर आ रहे हैं। जबकि करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) और रजत दलाल (Rajat Dalal) के बीच बेहद तगड़ा कम्पटीशन चल रहा है। ये दोनों नंबर 2 की पोजीशन के लिए एक-दूसरे को कांटे की टक्कर दे रहे हैं। हालांकि, नंबर 1 की पोजीशन पर विवियन ने कब्जा कर रखा है।
20 सेलेब्स से मिला विवियन को सपोर्ट
आपको बता दें, फैंस तो अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट्स के लिए वोट कर ही रहे हैं, लेकिन सेलेब्स का सपोर्ट भी इनकी बिग बॉस जर्नी में बेहद काम आ रहा है। बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक के सेलेब्स ने अपने-अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट के लिए सोशल मीडिया पर वोट अपील की हैं। ऐसे में विवियन डीसेना के सपोर्ट में 20 सितारे सामने आए हैं। कोई इंटरव्यू देते हुए विवियन के गुणगान कर रहा है, तो कोई सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर, अपने फैंस को कलर्स के लाडले की जीत में योगदान देने के लिए कह रहा है।
बिग बॉस के एक्स विनर्स ने विवियन के लिए की वोट अपील
अब इस लिस्ट में जिन-जिनके नाम शामिल हैं, उनमें से कुछ तो खुद ही बिग बॉस की ट्रॉफी जीत चुके हैं। ऐसे में जब कई विनर मिलकर विवियन डीसेना के लिए वोट अपील करेंगे, तो उन्हें जीतने से कोई नहीं रोक सकता। इस सीजन से बेघर हुए ज्यादातर कंटेस्टेंट्स भी विवियन के ही सपोर्ट में खड़े दिख रहे हैं। बड़े-बड़े सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स भी विवियन के लिए जनता से वोट मांगते नजर आ रहे हैं।